सफाई सेवकों ने कौंसिल प्रशासन को दी संघर्ष की चेतावनी

जेएनएन, सुनाम (संगरूर) अस्थाई सफाई सेवकों को रेगूलर करने की मांग को लेकर नगर कौंसिल की सफाई सेवक क

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 05:53 PM (IST)
सफाई सेवकों ने कौंसिल प्रशासन को दी संघर्ष की चेतावनी

जेएनएन, सुनाम (संगरूर)

अस्थाई सफाई सेवकों को रेगूलर करने की मांग को लेकर नगर कौंसिल की सफाई सेवक कर्मचारी यूनियन के सदस्यों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यूनियन सदस्यों ने कौंसिल प्रशासन व अध्यक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए सफाई सेवकों की मांग को नजरंदाज करने का आरोप लगाया। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश टोनी व लोकल संगठन के अध्यक्ष विकास विक्की के नेतृत्व में सफाई सेवकों ने वित्तमंत्री ढींडसा के ओएसडी अमनबीर ¨सह चैरी से मुलाकात की। मौके पर उपस्थित कौंसिल अध्यक्ष भागीरथ राय गोयल की सफाई सेवकों से बहस शुरू हो गई। राजेश टोनी ने कहा कि सितंबर माह में यूनियन ने लगातार तीन दिन हड़ताल करके आंदोलन किया था। उस वक्त कच्चे सफाई सेवकों को पक्का करने का भरोसा दिए जाने के बाद उन्होंने आंदोलन समाप्त किया था। टोनी ने कहा कि वित्तमंत्री तथा उनके ओएसडी चैरी तो उनकी मांगों के प्रति गंभीर हैं, ¨कतु कौंसिल प्रशासन व अध्यक्ष उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं। टोनी ने कौंसिल अध्यक्ष को चेतावनी दी कि यदि अगले सप्ताह तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

अमनवीर ¨सह चैरी ने भरोसा दिलाया कि वितमंत्री ढींडसा से मुलाकात करवाकर सफाई सेवकों की मांग को पूरा करवाया जाएगा। सफाई सेवकों के हितों की रक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी