चुनाव अमले को दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 02:18 AM (IST)
चुनाव अमले को दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी

जागरण संवददाता, संगरूर

लोकसभा चुनाव-2014 के कार्य को पारदर्शी ढंग से पूरा करने के लिए चुनाव हलका संगरूर-12 की दूसरी रिहर्सल स्थानीय पारूल पैलेस में जनरल आब्जर्वर चंचल कुमार तिवाड़ी की अगुआई में हुई। इस दौरान उपमंडल मजिस्ट्रेट-कम-सहायक रिटर्निग ऑफिसर पूनमदीप कौर ने बड़ी अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करने की अपील की। उन्होंने चुनाव अमले को हाईटैक ढंग से प्रोजेक्ट की मदद लेकर चुनाव प्रक्रिया की शुरू से अंत तक की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चुनाव कर्मचारी अपनी ड्यूटी वाले बूथ पर ही अपनी वोट दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त चुनाव रिहर्सल में डाइट के लेक्चरर अवतार सिंह ढींडसा व मछली पालन विभाग के डायरेक्टर बृज गोयल ने भी अहम जानकारी चुनाव अमले को दी। इस मौके पर पीपीएस यूटी नवरीत कौर, नायब तहसीलदार तरसेम मित्तल, राकेश कुमार, विजय कुमार, सुखदेव सिंह, अश्वनी कुमार, दविंदर पाल, तरसेम सिंह व सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी