आक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए बीबीएमबी व सेना का जताया आभार

कोरोना संकट दौरान मरीजों के जीवन को बचाने के लिए चल रही आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब कई संगठनों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:25 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए बीबीएमबी व सेना का जताया आभार
आक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए बीबीएमबी व सेना का जताया आभार

संवाद सहयोगी, रूपनगर: कोरोना संकट दौरान मरीजों के जीवन को बचाने के लिए चल रही आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब कई संगठनों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिला रूपनगर में भी एनएफएल सहित अंबुजा ने जहां आक्सीजन प्लांट लगाने की तरफ कदम बढ़ाया है, वहीं कुछ समाजसेवी जिला प्रशासन को आक्सीजन कंसंट्रेटर भी दान में दे रहे हैं। सबसे बड़ी राहत वाली बात तो यह है कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) नंगल की वर्कशाप में जो आक्सीजन प्लांट लगभग 10 वर्षों से बंद पड़ा था, उसे भी अब आक्सीजन उत्पादन करने योग्य बना लिया गया है। प्लांट के बंद होने के बारे में दैनिक जागरण ने मानवता के हित में एक मई के अंक में इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस पर आक्सीजन प्लांट के चालू होने पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बरिदर सिंह ढिल्लों ने जहां बीबीएमबी का आभार व्यक्त किया है, वहीं इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए दैनिक जागरण का धन्यवाद भी किया है। वहीं सेवा ही धर्म संस्था के अध्यक्ष परवेश सोनी ने कहा कि बीबीएमबी तथा सेना की टीम ने आक्सीजन प्लांट को चलने व उत्पादन करने योग्य बना मानवता के हित में बड़े उपकार का कार्य किया है। इसके लिए बीबीएमबी के सारे अधिकारी व सेना की टीम बधाई की पात्र है। नियमों के तहत दुकानें खोलें दुकानदार संधू संवाद सूत्र, घनौली: कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना को यकीनी बनाने के लिए घनौली पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह संधू की अगुआई में टीम ने लोगों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक किया। डीएसपी आर तलविदर सिंह गिल, एसएचओ सदर रूपनगर गुरवंत सिंह और चौकी इंचार्ज रणबीर सिंह संधू ने गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पातशाही नौवीं घनौली से लेकर मेन बाजार में से होते हुए भाखड़ा नहर के पुल तक पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह शेड्यूल अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें और बंद करें। इस मौके पर एएसआइ कुलविदर सिंह और अन्य पुलिस मुलाजिम भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी