पेट में गड़बड़ मलेरिया के लक्ष्ण

नूरपुरबेदी आनंदपुर साहिब नूरपुरबेदी के सिविल अस्पताल सिंहपुर में एसएमओ डॉ.शिव कुमार के नेतृत्व में विश्व मलेरिया दिवस के संबंध में ब्लॉक स्तरीय सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 06:24 AM (IST)
पेट में गड़बड़ मलेरिया के लक्ष्ण
पेट में गड़बड़ मलेरिया के लक्ष्ण

जागरण टीम, नूरपुरबेदी, आनंदपुर साहिब: नूरपुरबेदी के सिविल अस्पताल सिंहपुर में एसएमओ डॉ.शिव कुमार के नेतृत्व में विश्व मलेरिया दिवस के संबंध में ब्लॉक स्तरीय सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार के दौरान फील्ड स्टाफ के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व स्टाफ सदस्य शामिल हुए। इस मौके एसएमओ डॉ. शिव कुमार ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जोकि मौसमी बदलाव, गर्मी और बरसात के मौसम में तेजी के साथ फैलती है। जन जागरूकता लहर के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मलेरिया मादा मच्छर के काटने से फैलता है, जोकि स्वच्छ खड़े पानी में पनपता है। यह मादा मच्छर सूरज ढलने के बाद अधिकतर रात के समय ही काटता है। इस मौके एसआइ दयाल सिंह ने मलेरिया के लक्ष्णों संबंधी बताया कि मलेरिया का संक्रमण होने और बीमारी फैलने में रोगाणु की किस्म के आधार पर सात से 40 दिन का समय लगता है। मलेरिया के शुरुआती दौर के समय सर्दी , जुकाम या पेट की गड़बड़ी के लक्ष्ण दिखाई देते हैं। इसी प्रकार एसएमओ कीरतपुर साहिब डॉ.राम प्रकाश सरोआ के नेतृत्व में आनंदपुर साहिब क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में और फील्ड क्षेत्र में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। कैंप के दौरान सिकंदर सिंह, सुखदीप सिंह आदि ने विश्व मलेरिया दिवस के महत्व के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मलेरिया जीरो केस करने का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए उन्होंने सभी वर्गों से सहयोग की मांग की है।

chat bot
आपका साथी