चारों साहिबजादों की शहादत पर करवाया वेबिनार

रूपनगर के गुरु गोबिद सिंह स्टडी स‌िर्र्कल की महिला कौंसिल ने चार सहिबजादों की लासानी शहादत को समर्पित वेबिनार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 11:48 PM (IST)
चारों साहिबजादों की शहादत पर करवाया वेबिनार
चारों साहिबजादों की शहादत पर करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के गुरु गोबिद सिंह स्टडी स‌िर्र्कल की महिला कौंसिल ने चार सहिबजादों की लासानी शहादत को समर्पित वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार के दौरान इक वी लाल लकोया न विषय पर दशमेश पिता के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह की लासानी शहादत पर वैरागमई उल्लेख किया गया। हरियाणा कौंसिल की प्रदेश सचिव गुरमीत कौर सहित मुख्य वक्ता सुरजीत कौर भोगपुर इस वेबिनार में विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दशमेश पिता ने सिख धर्म पर अपने चारों पुत्रों को कुर्बान करते हुए सरबत खालसा को अपने पुत्र होने का दर्जा दिया, जबकि छोटे साहिबजादों की शहादत धर्म को नया रूप देने व अलग धर्म बनाती है। साहिबजादों ने जबर का मुंह तोड़ते हुए गुरसिखी को बरकरार रखा तथा खालसा पंथ को फतेह दिलाई।

इस मौके सुरिदरपाल सिंह सिद्दकी संगरूर ने बाजां वालया धन तुसां दे नाल कविता का गायन करते हुए साहिबजादों की शहादत को सबके सामने रखा। महिला कौंसिल की डिप्टी चीफ आर्गेनाइजर जयपुर डा. मनजीत कौर ने समागम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। वेबिनार में मुख्य रूप से इंद्रपाल सिंह, प्रिसिपल कंवलजीत कौर चंडीगढ़, डा. भुपिदर कौर कविता होशियारपुर, कंवलजीत कौर पैरिस, चरणजीत सिंह आदि विशेष रूप से शामिल हुए। मंच का संचालन कुलविदर कौर नंगल ने किया। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर रखे विचार संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज के धर्म अध्ययन विभाग ने गुरु तेग बहादुर जी के अंतर धर्म संवाद विषय पर आनलाइन कांफ्रेंस करवाई गई। इसका आगाज प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन विचारधारा के साथ संबंधी विचारों के साथ की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त इस काफ्रेंस के साथ जुड़े वक्ताओं का स्वागत किया। डा. नासिर नकवी, पूर्व डायरेक्टर बाबा फरीद सेंटर फार सूफी स्टडी ने गुरु जी के अंतर धर्म संवाद संबंधी बहुपक्षीय जानकारी दी। इस दौरान बनारस हिदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी से नामवर विद्वान डा. परयुना शाह सिंह, प्रमुख जैन बुद्ध दर्शन विभाग ने शिरकत कर गुरु तेग बहादुर जी के जैन और बुद्ध धर्म के चितन के हवाले के साथ अंतर धर्म संवाद बखूबी जाहिर किया। कांफ्रेंस की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय सिख चितक और इतिहासकार, सरी (कनाडा) खोज ने भरपूर तथ्यों सहित गुरु तेग बहादुर जी के संवाद को धर्म और कला पक्ष के बारे में बताया। उन्होंने डा. नासिर नकवी, डा. शाह सिंह और प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान धर्म अध्ययन के प्रमुख, डा. परमजीत कौर ने काफ्रेंस में शामिल शख्सियतों व नामवर चितकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर डा. मनिदरजीत कौर, डा. मलकीत सिंह, डा. मनजीत सिंह, प्रोफेसर हरजिदर सिंह, डा. सुरिदर कुमार, प्रोफेसर दिलशेरबीर सिंह, प्रोफेसर कमलदीप कौर व प्रोफेसर हरप्रीत कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी