लोगों ने उठाई पानी की सप्लाई नियमित करने की मांग

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब तहसील के गांव अगमपुर, गरां, घनारू, चक्क होलगढ़ व टप्परिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 05:03 PM (IST)
लोगों ने उठाई पानी की सप्लाई नियमित करने की मांग
लोगों ने उठाई पानी की सप्लाई नियमित करने की मांग

संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब

तहसील के गांव अगमपुर, गरां, घनारू, चक्क होलगढ़ व टप्परियां के लोग पिछले कई दिनों से पीने वाले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं तथा गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उल्लेखनीय है कि इन मोहल्लों में कई दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी की सप्लाई नियमित करने के लिए गांव वासियों ने विभाग के अफसरों को कई बार सुझाव दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वाटर सप्लाई विभाग की ओर से पानी सप्लाई को सुचारू करने की गई अधूरी कोशिश के चलते, जो गड्ढे खोदे गए हैं वह भी नहीं भरे गए हैं। इन पाइपों से लगभग पांच हजार की आबादी को पीने वाले पानी की सप्लाई होता है। इस मौके कांग्रेस आईटी सेल के वाइस चेयरमैन राणा रण बहादुर ¨सह ने अधिकारियों व फील्ड स्टाफ को कहा कि कैप्टन अम¨रदर ¨सह की अगुआई वाली सरकार जिम्मेवार सरकार है। इस मौके पर न¨रदर ¨सह लवली, भुपेश कुमार, शुभकरण शर्मा, राणा नरेश कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी