नंगल व ब्रह्मपुर की टीमों ने जीते मैच

नंगल जोन के सरकारी स्कूलों के खेल मुकाबले वीरवार को नंगल में हर्षोल्लास से शुरू हो गए ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 05:01 PM (IST)
नंगल व ब्रह्मपुर की टीमों ने जीते मैच
नंगल व ब्रह्मपुर की टीमों ने जीते मैच

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल जोन के सरकारी स्कूलों के खेल मुकाबले वीरवार को नंगल में हर्षोल्लास से शुरू हो गए । एनएफएल स्टेडियम नया नंगल में 28 अगस्त तक चलने वाले खेल मुकाबलों का उद्घाटन जोनल खेल समिति की अध्यक्षा प्रिसिपल बलजीत कौर ने करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी भाईचारे की भावना से खेल मुकाबलों में भाग ले। उन्होंने बताया कि खेलों के आयोजन का मकसद आपसी संपर्क तथा समरसता को बढ़ाना है। इसलिए सभी खिलाड़ी मैत्री भावना को मद्देनजर रखते हुए ही खेलों में भाग लें। खेल समिति के सचिव क्रांति पाल ने बताया कि जोनल खेल मुकाबलों में अंडर 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के खो-खो, कबड्डी, वालीवाल, फुटबाल सहित कई अन्य मुकाबले करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को पहले दिन लड़कियों के अंडर 14, 17, 19 वर्ष आयु वर्ग के कबड्डी और खो-खो के मुकाबले करवाए गए जिनमें खो-खो 17 का पहला मुकाबला सरकारी हाई स्कूल कलितरां और सरकारी सीसे स्कूल लड़कियां नंगल के बीच खेला गया जिसमें सरकारी सीसे स्कूल लड़कियां नंगल की टीम विजेता रही। इसी तरह अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग के खो-खो मुकाबलों में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रह्मपुर और सरकारी सीसे स्कूल लड़कियां नंगल की टीम का मुकाबला खेला गया जिनमें डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरहमपुर की टीम विजेता रही।

प्रिसिपल बलजीत कौर ने बताया कि शुक्रवार को लड़कों के कबड्डी, खो-खो और वालीबाल, फुटबाल के मुकाबले करवाए जाएंगे। इन खेलों के प्रति विद्यार्थियों में काफी उत्साह है और पंजाब सरकार, शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशों से करवाए जा रहे मुकाबलों के दौरान उन्होंने कहा कि जो टीमें इस बार नहीं जीत सकीं वे अगले साल और अधिक मेहनत करके इस से भी बढि़या प्रदर्शन करें। इस मौके पर पीटीआई अमरीक सिंह, रवि कुमार, नीलम रानी, अश्वनी कुमार के अलावा सोम नाथ, सुरेंद्र कौर, इंद्रजीत कौर, शशि अटवाल, हरविदर सिंह, अमित कुमार, जरनैल सिंह सहित स्कूलों के अध्यापक व छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी