पंचायती जमीन की नीलामी के खिलाफ भड़के लोग

जिला प्रशासन द्वारा 26 फरवरी को बीडीपीओ दफ्तर चमकौर साहिब में गांव धोलरां की 23 एकड़ खेती योग्य पंचायती जमीन की करवाई बोली के खिलाफ गांव वासियों ने आम इजलास बुला कर नीलामी को रद करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:48 PM (IST)
पंचायती जमीन की नीलामी के खिलाफ भड़के लोग
पंचायती जमीन की नीलामी के खिलाफ भड़के लोग

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: जिला प्रशासन द्वारा 26 फरवरी को बीडीपीओ दफ्तर चमकौर साहिब में गांव धोलरां की 23 एकड़ खेती योग्य पंचायती जमीन की करवाई बोली के खिलाफ गांव वासियों ने आम इजलास बुला कर नीलामी को रद करने की मांग की है। पंचायती जमीनों को बचाने के लिए बनाई गई पंचायती जमीन बचाओ संघर्ष कमेटी के लखवीर सिंह हाफिजाबाद ने 26 फरवरी को इस नीलामी के विरोध में बीडीपीओ दफ्तर आगे क्षेत्र के नौजवानों को साथ लेकर धरना दिया था, पर नीलामी कोपूरा कर दिया गया था। इसके उपरांत अब इस जमीन समेत सैकड़ों एकड़ और भी जमीन जो मलकीयत वाली थी, की खरीद की जा चुकी है। यहां पेपर मिल लगाई जाएगी। मिल के नुमाइंदे मिल लगने के बाद पैदा होने वाले दूषित वातावरण से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मामला लेकर गांववासियों के पास गए। इसके बाद आम इजलास किया और पंचायत ने बेची जा रही जमीन का सख्त विरोध किया। लखवीर सिंह ने बताया कि इस मिल के विरोध में आसपास के कई गांवों में आम इजलास बुलाए जा रहे हैं। वहींगांव धोलरां के सरपंच तरनजीत सिंह नीटा ने कहा कि वह तो इस हक में थे कि जमीन के बदले और भी जमीन ले ली जाएगी, पर अब बदलते हालत संबंधी वह फिर गांव वासियों के साथ बात करेंगे। वक्फ बोर्ड की जमीन काटे पांच पेड़, केस जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर सदर पुलिस ने पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन में से पांच पेड़ काटने के मामले में अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। बोर्ड के दफ्तर के इंचार्ज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव बड़ी में पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर 221 पेड़ हैं। इनमें से किसी ने पांच पेड़ काट लिए हैं। सदर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी