गांव टिब्बा टप्परियां सील, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

गांव टिब्बा टप्परियां में सात कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हुए अगले दस दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:07 AM (IST)
गांव टिब्बा टप्परियां सील, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
गांव टिब्बा टप्परियां सील, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : गांव टिब्बा टप्परियां में सात कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हुए अगले दस दिनों के लिए सील कर दिया गया है। पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइनों अनुसार पांच से अधिक मामले आने पर उक्त इलाके या गांव को सील किया जाता है। बीते दिनों गांव में 14 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें अकेले टिब्बा टप्परियां गांव से संबंधित सात लोक पॉजिटिव पाए गए हैं। उक्त हालात को देखते हुए एसडीएम आनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग द्वारा डीसी रूपनगर सोनाली गिरी के हवाले से जारी आदेश में कहा गया कि गांव टिब्बा टप्परियां को छह अगस्त से 15 अगस्त तक सील किया जाता है। इस दौरान अकेले गांव के मेडिकल स्टोर, करियाना शॉप और दूध की दुकानों को ही सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक डिलीवरी करने की ईजाजत होगी। इसे अलावा स्वास्थ्य विभाग को गांव के हर घर का सर्वे करके रिपोर्ट भेजने और पुलिस विभाग को नाकाबंदी करके गांव में आने जाने वालों को रोकने के आदेश दिए गए हैं। जबकि बीडीपीओ को गांव को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा यह भी आदेश जारी किए गए है कि बीते 15 दिनों दौरान जिन व्यक्तियों ने भी गांव का दौरान किया है, की पहचान करके उनको 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाए।

chat bot
आपका साथी