बरसात से पहले करें टूटी सड़क की मरम्मत

पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर ने कर बीते दिनों बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jan 2020 11:11 PM (IST)
बरसात से पहले करें टूटी सड़क की मरम्मत
बरसात से पहले करें टूटी सड़क की मरम्मत

जागरण संवाददाता, नंगल

समीपवर्ती भाखड़ा बांध के निकट हंडोला-जगातखाना सड़क का निरीक्षण हिमाचल के ग्रामीण विकास व पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर ने कर बीते दिनों बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर पैदल चल कर जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों से सड़क को ठीक करने के बारे तैयार योजना की जानकारी हासिल की। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, वन, आइपीएच तथा उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को सड़क को बरसात से पहले ठीक करने को कहा। कंवर ने कहा कि आवश्यकता अनुसार पहाड़ियों पर पौधे लगाए जाएं, ताकि मलबा सड़क पर न गिरे। इसके अलावा उन्होंने पानी की निकासी के लिए नालियां बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए अगर और धन की आवश्यकता होगी, तो वह भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान गाववासियों ने उन्हें बताया कि बरसात में पहाड़ी से काफी मलबा सड़क पर गिरता है, जिससे सड़क को नुकसान पहुंचता है। इस पर वीरेंद्र कंवर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को बरोटी तक सड़क को ठीक करने को कहा। उन्होंने इस कार्य के लिए पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की। वहीं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इलाके में पीने के पानी व सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। इस योजना के तीसरे चरण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, जिससे लोगों की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि रामगढ़धार में पानी के 40 टैंक बनाए जा रहे हैं व चंगर को ईको विलेज बनाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गाव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक योजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।

chat bot
आपका साथी