विजिलेंस ने बेला में दो राइस मिलों पर की छापामारी, बासमती की 2388 बोरियां जब्त

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : विजिलेंस ब्यूरो चंडीगढ़ तथा विजिलेंस ब्यूरो रूपनगर की संयुक्त टीम ने थाना चमकौर साहिब के कस्बा बेला में दो जगह छापामारी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 11:29 PM (IST)
विजिलेंस ने बेला में दो राइस मिलों पर की छापामारी, बासमती की 2388 बोरियां जब्त
विजिलेंस ने बेला में दो राइस मिलों पर की छापामारी, बासमती की 2388 बोरियां जब्त

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : विजिलेंस ब्यूरो चंडीगढ़ तथा विजिलेंस ब्यूरो रूपनगर की संयुक्त टीम ने थाना चमकौर साहिब के कस्बा बेला में दो जगह छापामारी की। टीम ने छापामारी के दौरान बासमती चावल (टोटा) की 50-50 किलो वजन की 2388 बोरियां बरामद की है। इस मामले में विभाग अभी से जांच रहा है कि ये बोरियां कहां से आई। मौके पर चमकौर साहिब पुलिस को भी बुलाया गया। अभी तक छापामारी करने वाली टीम ने मामले में कोई खुलासा नहीं किया है।

ये हुई पुलिस की कार्रवाई

विजिलेंस ब्यूरो पंजाब (चंडीगढ़) में तैनात डीएफएसओ हरबख्श कौर, डीएसपी चंद राम विजिलेंस रूपनगर, थाना मुखी गुरदीप ¨सह सैनी की अगुवाई में ये छापामारी की गई। इस दौरान 2388 चावल के कट्टे बरामद किए हैं। बलरामपुर मार्ग पर स्थित एसबी राइस एंड जनरल मिल्स में छापामारी दौरान कुल 74 बोरियां चावल बासमती (भार 50 किलो) बरामद की। इसके अलावा निकटवर्ती गांव शेखुपुरा में कुक्कू के बाड़े में से 1954 कट्टे तथा कुक्कू के बाड़े के निकट ही खड़े ट्रक में से 360 कट्टे जोकि तरपाल के नीचे छुपाकर रखे गए थे। कुल 2388 कट्टे बरामद किए गए।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी: हरबख्श कौर

चंडीगढ़ से आई विजिलेंस में तैनात डीएफएसओ हरबख्श कौर ने कहा कि सरकार की सख्त हिदायतों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई थी। इस दौरान 2388 कट्टे चावल की बरामद की हैं। जिनके सैंपल भरकर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। इस मौके पर हरदीप ¨सह, गगनदीप कौशिक, एएसआइ गुरनाम ¨सह बेला चौकी भी मौजूद थे।

मांगे गए हैं चावल संबंधी दस्तावेज ैं: एसएचओ सैनी

चमकौर साहिब के एसएचओ गुरदीप ¨सह सैनी ने कहा कि उनके इलाके में विजिलेंस ब्यूरो ने कार्रवाई की है इसलिए वो मौके पर गए थे। चावल संबंधी दस्तावेज विजिलेंस ब्यूरो ने मांगे गए हैं। उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी