2460 वोटर करेंगे पांच संगठनों के भाग्य का फैसला

13 सितंबर शुक्रवार को होने जा रहे संगठन चुनाव का फैसला 2460 वोटर करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 05:41 PM (IST)
2460 वोटर करेंगे पांच संगठनों के भाग्य का फैसला
2460 वोटर करेंगे पांच संगठनों के भाग्य का फैसला

सुभाष शर्मा, नंगल: भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना के इरीगेशन विंग में मान्यता के लिए आज 13 सितंबर शुक्रवार को होने जा रहे संगठन चुनाव का फैसला 2460 वोटर करेंगे। इस बार चुनाव के हालात सभी संगठनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने हुए हैं। विभिन्न संगठनों में से कौन जीतेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन चुनाव को लेकर इस बार संगठनों ने काफी मेहनत की है। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के भाखड़ा, नंगल, चंडीगढ़, नई दिल्ली, तलवाड़ा, हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर परियोजना सहित सभी केंद्रों के 2460 वोटर इस बार सीक्रेट बैलेट के माध्यम से मतदान करने यहां पहुंच रहे हैं। चुनाव मैदान में उतरे स्टेट एलोकेटड इंप्लाइज यूनियन को शेर, बीबीएमबी कर्मचारी संघ को कुर्सी का चिन्ह , जबकि नंगल भाखड़ा मजदूर संघ को चढ़ता सूरज का चिन्ह दिया गया है। वहीं बीबीएमबी फील्ड इंप्लाइज यूनियन सीटू को नगाड़ा, भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन एटक को पौड़ी का चिन्ह अलॉट किया गया है। बीबीएमबी कम्युनिटी सेंटर नजदीक फायर स्टेशन में आज सुबह आठ से सायं चार बजे तक वोटिंग के बाद सायं छह बजे मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वर्ष 2012 में इस तरह रहे थे परिणाम

बीबीएमबी कर्मचारी संघ व सांझा मोर्चा--1043 वोटे

स्टेट एलोकेटड इंप्लाइज यूनियन -- 624 वोट

नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक--510 वोट

भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन (एटक)-231 वोट वर्ष 2015 के परिणाम

स्टेट एलोकेटड इंप्लाइज यूनियन-- 1125 वोट

नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक-- 826 वोट

भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन (एटक)-- 259 वोट

बीबीएमबी कर्मचारी संघ --218 वोट

बीबीएमबी फील्ड इंप्लाइज यूनियन सीटू-- 94 वोट

chat bot
आपका साथी