कोरोना के 47 नए केस, 107 ठीक

जिले में रविवार को कोरोना के जहां 47 नए केस मिले वहीं 107 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 09:34 PM (IST)
कोरोना के 47 नए केस, 107 ठीक
कोरोना के 47 नए केस, 107 ठीक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में रविवार को कोरोना के जहां 47 नए केस मिले, वहीं 107 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा दो पीड़ितों की जान भी चली गई। अब एक्टिव केस की संख्या जहां 384 रह गई है, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। उधर अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो कोरोना के 12505 केस मिल चुके हैं, जिनमें से 11741 मरीज ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा. दविदर ने कहा कि रविवार को रूपनगर में 21, नंगल में 10, आनंदपुर साहिब में सात , मोरिडा में दो व चमकौर साहिब में सात केस मिले हैं। इन सभी की आयु मात्र एक वर्ष के बच्चे से लेकर 78 वर्ष के बीच है। अभी तक कुल 224048 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 210578 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ऐसे तो कम नहीं और फैलेगा कोरोना उधर दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन पर जिले में टीकाकरण भी सफलतापूर्वक चल रहा है। लगभग हर टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने वालों की काफी भीड़ देखी जा सकती है। हालांकि इस भीड़ में हर कोई मास्क लगाकर तो पहुंच रहा है, लेकिन शारीरिक दूरी वाले नियम का कहीं भी पालन नहीं हो रहा है। इस बारे लोगों को खुद ही मंथन करना होगा, क्योंकि उनकी ऐसी लापरवाही से कोरोना और फैल सकता है।

रूपनगर में ब्लैक फंगस से बुजुर्ग की मौत

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई। 70 साल का बुजुर्ग ब्लैक फंगस के लक्षण पाए जाने के बाद यहां से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया था। वहां किए टेस्ट के बाद मरीज को दोबारा रूपनगर सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया था, जहां उसकी मौत हो गई। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने कहा कि जिले में ब्लैक फंगस से यह पहली मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी