बिना मंजूरी काट डाला 100 साल पुराना बरगद का पेड़

रूपनगर कॉलेज रोड पर मॉडल मिडिल स्कूल के साथ लगती वक्फ बोर्ड की जमीन पर 100 साल से पुराना बरगद का पेड़ काटने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 10:02 PM (IST)
बिना मंजूरी काट डाला 100 साल पुराना बरगद का पेड़
बिना मंजूरी काट डाला 100 साल पुराना बरगद का पेड़

जागरण संवाददाता, रूपनगर

कॉलेज रोड पर मॉडल मिडिल स्कूल के साथ लगती वक्फ बोर्ड की जमीन पर 100 साल से पुराना बरगद का पेड़ काटने का मामला सामने आया है। पेड़ को करीब 50 फीसद काट दिया गया है। इस मामले में न तो वक्फ बोर्ड को जानकारी थी न ही वन विभाग और नगर कौंसिल तथा इरिगेशन विभाग को। दैनिक जागरण ने पहले वन विभाग को इस बारे पूछा तो जवाब मिला कि शहर में वन विभाग का कोई संबंध नहीं है। इरिगेशन विभाग के अधिकारी ने जवाब ये दिया कि उनका तो शहर में कोई संबंध नहीं है। कॉलेज रोड उनके पास नहीं है। ये तो नगर कौंसिल या वन विभाग ही देखेगा। उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड की जमीन में कुआं है और बरगद का पेड़ शहर के लिए किसी धरोहर से कम नहीं है। इसकी काटी गई लकड़ी पास ही गट्ठों में पड़ी थी। बरगद का पेड़ काटने को लेकर न सिर्फ पर्यावरण प्रेमी बल्कि शहर के लोगों में रोष है।

वन विभाग के रेंज आफिसर अनिल कुमार ने कहा कि शहर में वन विभाग के अधीन कोई पेड़ नहीं है। पेड़ों को इरिगेशन विभाग ने नंबर लगा रखे हैं। वो इस बारे बता सकते हैं। वक्फ बोर्ड रूपनगर के ईओ जेएस उसमानी ने कहा कि उनका पास रूपनगर का अतिरिक्त चार्ज है। उनके अलाटी ने बिना उनकी मंजूरी लिए ही वहां पर जमीन की सफाई शुरू करवा दी। उसे रोका गया है तथा अब उसका आवेदन आया है। वक्फ बोर्ड की मंजूरी के बाद वन विभाग की मंजूरी के लिए अलाटी आवेदन कर सकता है। मेरे ध्यान में मामला नहीं था: माक्कड़ नगर कौंसिल के प्रधान परमजीत¨सह माक्कड़ ने कहा कि वो मामले की जांच करवाएंगे। उनके ध्यान में मामला नहीं था।

chat bot
आपका साथी