30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर संपन्न

पछले 30 दिनों से जारी कपड़ों की सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण शिविर वीरवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:44 PM (IST)
30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर संपन्न
30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर संपन्न

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिला परिषद परिसर स्थित पंचायत भवन में स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था यूको आरसेटी का पिछले 30 दिनों से जारी महिलाओं के लिए कपड़ों की सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण शिविर वीरवार को समाप्त हो गया। जिले के लीड बैंक यूको बैंक की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण कोर्स में गांव खटाणा सहित संधुआं, घनौला, कोटला निहंग, सस्कौर, धूमेवाल, काजला व माजरी जट्टां आदि के बीपीएल परिवारों से संबंधित महिलाओं व लड़कियों ने प्रशिक्षण हासिल किया। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन करने फैकल्टी सदस्य अंजना बाला ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एडीसी विकास अमरदीप सिंह गुजराल के दिशा- निर्देशों पर शक्षार्थियों को वित्तीय साक्षरता व नैतिक शिक्षा के बारे भी प्रशिक्षित किया गया। इस मौके विशेष रूप से पहुंचे यूको आरसेटी के डायरेक्टर दुर्गेश कपूर ने शिक्षार्थियों को बैंकिग व जमा खाते के साथ साथ कर्ज योजनाओं के बारे भी बताया। शिविर के समापन पर कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं व लड़कियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। दुर्गेश कपूर ने बताया कि अगला प्रशिक्षण प्रोग्राम अगले माह होगा। इस प्रशिक्षण का हिस्सा बनने के लिए बीपीएल परिवार से संबंधित कोई भी यूको आरसेटी के दफ्तर में आकर अथवा विभाग के फोन नंबर 01881-220623 या मोबाइल नंबर 89881-12221 व 98159-50297 पर संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी