जाम से निपटने को असरदार नहीं प्रयास

जागरण संवाददाता, नंगल शहर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के रास्ते आते नंगल डैम के पास निर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 09:41 PM (IST)
जाम से निपटने को असरदार नहीं प्रयास
जाम से निपटने को असरदार नहीं प्रयास

जागरण संवाददाता, नंगल

शहर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के रास्ते आते नंगल डैम के पास निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाइओवर के चलते ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित हो चुका है। रेंगकर चलने वाले वाहनों की वजह से एनएच पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही हैं। हालाकि करीब एक सप्ताह पहले पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने अपने नंगल आगमन के दौरान आदेश जारी किए गए थे कि अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया जाए। पुलिस तैनात भी हो चुकी है। टी प्वाइंट खोल दिया गया है, परिणाम स्वरूप समस्या कुछ कम हो गई है। मार्ग पर बेशुमार गढ्डों की वजह से जाम की स्थिति बरकरार है। विशेष बात यह है कि उत्तर रेलवे के फाटक सी 88 व 89 में पड़ चुके गढ्डों की वजह से एनएच पर वाहनों की गति सामान्य से काफी धीमी हो चुकी है, वहीं नंगल डैम के ऊपर भी गढ्डे पड़ जाने की वजह से सामान्य गति बरकरार न रहने के कारण रुक-रुक कर जाम लग रहा है। रविवार के दिन एनएच पर ट्रैफिक स्थिति काफी प्रभावित रही। इस वजह से लोग देरी से दूर प्रातों की ओर अपने गंतव्य पर रवाना हो सके। उधर, नंगल पुलिस ने भी जाम से निपटने के लिए अपने प्रयासों को तेज करते हुए यह सूचना भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है कि हिमाचल की ओर से चंडीगढ़ दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन मोजोवाल भलाण कलमा मार्ग की तरफ से जाएं।

एनएच के रास्ते पाइप लाइन लीक एनएच पर भारी ट्रैफिक के कारण नंगल डैम का मरम्मत कार्य प्रभावित है। ऐसे में डैम के गेट नंबर 26 की तरफ पानी की मेन पाइप लाइन लीक हो रही है। इस कारण सड़क मार्ग की हालत और बिगड़ गई है। बड़ा गढ्डा बन चुका है। जहा वाहन आकर फंस रहे हैं। गढ्डे से जहा रोजाना पेयजल बर्बाद हो रहा है, वहीं सड़क मार्ग की हालत भी बिगड़ती जा रही है। ट्रैफिक के कारण नहीं हो पा रही है मरम्मत

उत्तर रेलवे के फाटक नंबर सी 88 व सी 89 की जर्जर हालत के मद्देनजर जब नॉर्दर्न रेलवे के इंस्पेक्टर ऑफ़ व‌र्क्स संदीप चौहान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारी ट्रैफिक के कारण मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। जल्द ही फाटकों की मरम्मत की योजना तैयार कर के गढ्डों को भर दिया जाएगा।ं

chat bot
आपका साथी