तिवारी व चंदूमाजरा 29 को भरेंगे नामांकन

रूपनगर आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के कांग्रेस और शिअद भाजपा के उम्मीदवार 29 अप्रैल को एक ही दिन नामांकन पत्र भरेंगे जबकि पहले शिअद-भाजपा के उम्मीदवार प्रो.प्रेम सिहं चंदूमाजरा ने 27 अप्रैल को नामांकन पत्र भरने का प्रोग्राम तय किया था लेकिन शनिवार 27 अप्रैल को अवकाश होने की वजह से ये संभव नहीं हो पाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:31 AM (IST)
तिवारी व चंदूमाजरा 29 को भरेंगे नामांकन
तिवारी व चंदूमाजरा 29 को भरेंगे नामांकन

जागरण संवाददाता, रूपनगर

आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट के कांग्रेस और शिअद भाजपा के उम्मीदवार 29 अप्रैल को एक ही दिन नामांकन पत्र भरेंगे, जबकि पहले शिअद-भाजपा के उम्मीदवार प्रो.प्रेम सिहं चंदूमाजरा ने 27 अप्रैल को नामांकन पत्र भरने का प्रोग्राम तय किया था, लेकिन शनिवार 27 अप्रैल को अवकाश होने की वजह से ये संभव नहीं हो पाया। इस बारे में अकाली दल के नुमाइंदों ने जिला चुनाव अधिकारी रूपनगर से संपर्क किया था और 27 को अवकाश संबंधी चुनाव आयोग पंजाब से भी स्पष्टीकरण मांगा था। उधर, कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवारी अपना नामांकन पत्र 29 अप्रैल को भरेंगे। जबकि इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी से तैयारियां आरंभ कर दी हैं। अकाली दल के उम्मीदवार प्रो.प्रेम सिंह चंदूमाजरा के पीए हरदेव सिंह के मुताबिक 29 अप्रैल को नामांकन पत्र भरने से पहले एतिहासिक गुरुद्वारा भट्ठा साहिब में प्रो.प्रेम सिंह चंदूमाजरा व अन्य लीडरशिप माथा टेकेगी। उधर, 29 अप्रैल को कांग्रेस की तरफ से नामांकन से पहले रूपनगर में वर्कर रैली की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे। रैली के उपरांत मनीष तिवारी अपने काफिले के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी रूपनगर के दफ्तर पहुंचेंगे। तिवारी के साथ नौ विधानसभा हलकों के नुमाइंदे और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी होंगे।

chat bot
आपका साथी