कोरोना के 135 नए केस , तीन की मौत

जिले में बुधवार को कोरोना के जहां 135 नए मामले मिले हैं वहीं तीन कोरोना पीड़ितों की मौत भी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:06 PM (IST)
कोरोना के 135 नए केस , तीन की मौत
कोरोना के 135 नए केस , तीन की मौत

जागरण संवाददाता, रूपनगर:जिले में बुधवार को कोरोना के जहां 135 नए मामले मिले हैं, वहीं तीन कोरोना पीड़ितों की मौत भी हो गई। डीसी सोनाली गिरी ने बताया कि बुधवार को रूपनगर में 67, नंगल में 26, आनंदपुर साहिब में 23, चमकौर साहिब में 14 और मोरिडा में पांच केस मिले हैं। अब तक 182533 कोरोना संक्रमण जांचने के लिए टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 174251 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा बुधवार को 68 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक कुल 7167 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 5931 ठीक हो गए हैं। अब भी 993 एक्टिव केस हैं।

शिवालिक एवेन्यू में 50 ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, नंगल: कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जारी वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को शिवालिक एवेन्यू क्षेत्र में भी वैक्सीन लगाने का कार्य जारी रहा। लाइब्रेरी परिसर में 50 लोगों ने टीका लगवाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग व आगनबाड़ी वर्कर रीना, सुमन व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बताया कि वैक्सीन लगवाना पूरी तरह से सुरक्षित है। अब तक सभी वैक्सीन लगवाने वाले लोग स्वस्थ हैं। उधर वार्ड के पार्षद अशोक पुरी ने बताया कि वार्ड वासियों की सुविधा के लिए ही लाइब्रेरी परिसर में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। उन्होंने हेल्थ वर्कर्स की सेवाओं को सराहनीय बताते हुए कहा कि अवकाश वाले दिन भी वैक्सीनेशन की सेवाएं प्रदान कर रहे फ्रंटलाइनर स्वास्थ्य वर्करों के प्रयासों से ही हम कोरोना संक्रमण को और तेजी से रोकने में सफल बनने जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी