कोरोना के विरुद्ध सराहनीय सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित

शहर के रेलवे रोड के व्यापार मंडल काग्रेस पार्टी तथा फल व सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के संयुक्त कार्यक्रम में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:00 PM (IST)
कोरोना के विरुद्ध सराहनीय सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित
कोरोना के विरुद्ध सराहनीय सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के रेलवे रोड के व्यापार मंडल, काग्रेस पार्टी तथा फल व सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के संयुक्त कार्यक्रम में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया है।

समाज सेवक एवं वरिष्ठ काग्रेस नेता राकेश नैय्यर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज कुमार बजाज, राजीव वर्मा, संदीप मित्तल गोल्डी, जसविंदर सिंह घुल्लू, सोनी सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सोनी ने कहा कि पिछले दिनों कर्तव्यनिष्ठा व कड़ी मेहनत से पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ नगर कौंसिल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी सेवाएं प्रदान की हैं। परिणामस्वरूप हमारा नंगल इलाका पूरी तरह से कोरोनामुक्त बना रहा है।

कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेंद्र पाल, डीएसपी यूसी चावला, थाना प्रभारी पवन कुमार, नगर कौंसिल के ईओ मनजिंदर सिंह, सहायक म्यूनिसिपल इंजीनियर युद्धवीर सिंह तथा कौंसिल के सफाई कर्मचारियों सहित समाज सेवी संगठनों श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ दुर्गा मंदिर नंगल के प्रतिनिधि बीएस डोड़, कुलदीप सूद, रजनीश जसवाल आदि को सिरोपा व स्मृति चिन्ह कर सम्मानित किया गया। इन सभी की सेवाओं की सराहना करते हुए यह कहा गया कि इलाका वासियों का भी यह विशेष सहयोग रहा है जिन्होंने समय-समय पर कोविड 19 के विरुद्ध जारी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया है। इस अवसर पर रेलवे रोड के समाज सेवक एवं पूर्व पार्षद राजी खन्ना, नितिन खन्ना, पार्षद विद्यासागर, मान सिंह, सुरेश शास्त्री, अभिषेक खन्ना आदि लोगों ने भी शिरकत करते हुए आपदा के योद्धाओं को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी