ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचले गए व्यक्ति की हुई पहचान

नंगल डैम से गुजरते राष्ट्रीय उच मार्ग पर गत शनिवार को ट्रक के पिछले टायर के नीचे आकर कुचले जाने से दम तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 12:27 AM (IST)
ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचले गए व्यक्ति की हुई पहचान
ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचले गए व्यक्ति की हुई पहचान

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल डैम से गुजरते राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गत शनिवार को ट्रक के पिछले टायर के नीचे आकर कुचले जाने से दम तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है। शव को पुलिस ने 72 घटे के लिए पहचान के मकसद से शव गृह में रखा हुआ है। पता चला है कि मौत का शिकार हुए व्यक्ति का नाम प्रदुमन कुमार पुत्र छोटू राम है। 50 वर्षीय प्रदुमन कुमार तीन बेटियों का पिता है। इस समय उनकी पत्‍‌नी हरियाणा में है, जो अभी तक नंगल नहीं पहुंची है। जाच अधिकारी एएसआइ सोहन सिंह ढींढसा ने बताया कि भाखड़ा रेलवे स्टेशन के पास बीडीएस ब्लॉक में रहने वाला प्रदुमन समीपवर्ती हिमाचल के जिला ऊना के कस्बे मैहतपुर में एक शराब की फैक्ट्री में नौकरी करता था, जो उस दिन ड्यूटी खत्म कर रात्रि करीब 10 बजे पैदल नंगल अपने घर आ रहा था। इस दौरान वे डैम के गेट नंबर आठ के आगे हादसे का शिकार हो गया। हादसे के लिए नामजद आरोपित ट्रक चालक अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी