मध्यमवर्ग के लोगों के माफ किए जाएं बिल

आम आदमी पार्टी के युवा विग के प्रदेश अध्यक्ष मनजिदर सिंह सिद्धू व रूपनगर जिले के उपाध्यक्ष कमिक्कर सिंह डाढी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी अग्रिम जानकारी के पूरे देश में अचानक से तालाबंदी कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 10:52 PM (IST)
मध्यमवर्ग के लोगों के माफ किए जाएं बिल
मध्यमवर्ग के लोगों के माफ किए जाएं बिल

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : आम आदमी पार्टी के युवा विग के प्रदेश अध्यक्ष मनजिदर सिंह सिद्धू व रूपनगर जिले के उपाध्यक्ष कमिक्कर सिंह डाढी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी अग्रिम जानकारी के पूरे देश में अचानक से तालाबंदी कर दी गई। जिसके चलते मध्यम वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ा है। लगभग के कारण डेयरी फार्म व पोल्ट्री फार्म पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। किसानी को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। देश की जीएसटी में सबसे अधिक योगदान मध्यम वर्ग के लोगों का ही होता है। फिर भी सरकार द्वारा इस वर्ग के लोगों के साथ हमेशा से भेद भाव किया जाता रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में पैदा हुई इस मुश्किल घड़ी के दौरान सरकार को एक बार मध्यम वर्ग के लोगों की सुविधा भी जरूर देनी चाहिए थी लेकिन केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लोगों को अनदेखा किया जा रहा है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा लॉडाउन के बिजली के बिल जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत अब लोगों में सरकार के प्रति असंतोष पैदा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी