सतलुज पार्क में बोटिग करने का सपना होगा पूरा, काम शुरू

शहर के विभिन्न वार्डों में शुरू होने वाले विकास प्रोजेक्टों का शिलान्यास शुक्रवार को राणा केपी सिंह ने किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Dec 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 10 Dec 2021 10:56 PM (IST)
सतलुज पार्क में बोटिग करने का सपना होगा पूरा, काम शुरू
सतलुज पार्क में बोटिग करने का सपना होगा पूरा, काम शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल : नंगल नगर कौंसिल की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में शुरू होने वाले विकास प्रोजेक्टों का शिलान्यास शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने किया है। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत अब नंगल डैम झील के तट पर बने सतलुज पार्क के बनाने का मकसद भी पूरा होने से लोग यहां बोटिग का आनंद उठा सकेंगे। पार्क में रंग-बिरंगे फव्वारें लगाने व झरने तैयार करने, फ्लड लाइटें लगाने के अलावा चिर प्रतीक्षित बोटिग को चालू करने के लिए तैयार किए गए 81.55 लाख के कार्यों का शिलान्यास स्पीकर राणा केपी सिंह ने करते हुए यह कहा है कि वचनबद्धता के साथ कोशिश की जा रही है कि शहर के लोगों को बेहतरीन आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने शहर के वार्ड नंबर 16 में 43.93 लाख से बनने वाली आरसीसी दीवार, शिवालिक एवेन्यू फेस वन में पुराने व टूटे नाले को 49 लाख के खर्चे से तैयार करने, मोजोवाल से मलूकपुर तक वार्ड नंबर 15 में 39.95 लाख की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण, वार्ड नंबर पांच के इंदिरा नगर कम्युनिटी सेंटर में 66.87 लाख से बनने वाले सड़क मार्ग तथा जोधामल कुठियाला धर्मशाला वार्ड नंबर एक में 62 लाख की लागत से शुरू होने वाले हाल कमरे के कार्य का शिलान्यास किया।

साढे तीन करोड़ की लागत से शुरू हुए विकास कार्यों के शुभारंभ को लेकर नगर कौंसिल के प्रधान संजय साहनी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश नैयर, वरिष्ठ उपप्रधान अनीता शर्मा आदि ने स्वागत करते हुए स्पीकर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रमेश गुलाटी, सुधीर कुमार, जगमोहन शर्मा, सुरेश मलिक, भूषण भल्ला, पार्षद विदया सागर, सोनिया सैनी, इंदु बाला, सरोज, सुरेंद्र पम्मा, दीपक नंदा, सतनाम सिंह, रमन जसवाल आरके, राजी खन्ना, ईओ मनजिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी