छात्रों ने किया जिला रोजगार जनरेशन और ट्रेनिग ब्यूरो का दौरा

रूपनगर के जिला रोजगार जनरेशन और ट्रेनिग ब्यूरो की ओर से शिक्षार्थियों को स्वै-रोजगार कर्ज सुविधाएं रोजगार नेतृत्व और विदेश में शिक्षा एवं रोजगार संबंधी सरकारी हाई स्कूल दुंमणा के दसवीं कक्षा के छात्रों ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:42 AM (IST)
छात्रों ने किया जिला रोजगार जनरेशन और ट्रेनिग ब्यूरो का दौरा
छात्रों ने किया जिला रोजगार जनरेशन और ट्रेनिग ब्यूरो का दौरा

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर के जिला रोजगार जनरेशन और ट्रेनिग ब्यूरो में स्व-रोजगार, कर्ज सुविधाएं, रोजगार नेतृत्व और विदेश में शिक्षा एवं रोजगार संबंधी जानकारी देने के लिए सरकारी हाई स्कूल दुंमणा के दसवीं कक्षा के छात्रों ने दौरा किया। स्कूल के प्रिसिपल सतविदर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों को भरपूर जानकारी दी गई। इस मौके स्कूल के पंजाब अध्यापक हरजाप सिंह भी शामिल थे। इस मौके जिला रोजगार और कारोबार ब्योरो रूपनगर की कैरियर कौंसलर सुप्रीत कौर ने छात्रों को अलग अलग कोर्सिस, नौकरियों और फौज की भर्ती के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अगली शिक्षा के लिए कर्ज सुविधाओं की जानकारी देते बताया कि छात्र जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो से कैरियर संबंधी और रोजगार संबंधी जानकारी के अलावा कर्ज सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। छात्रों को अलग अलग रोजगार संबंधी प्रश्न भी पूछे गए। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता किसी भी समय दफ्तर में आकर अलग अलग नौकरियों के लिए ऑनलाइन ार्म भरने संबंधी मुफ्त इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा जिला रोजगार जेनरेशन एवं ट्रेनिग अफसर रूपनगर रविदरपाल सिंह द्वारा आवेदनकर्ताओं को जिले में 19 सितंबर से 30 सितंबर तक लगाए जा रहे रोजगार मेलों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी