पाच करोड़ के चेकों का आदान-प्रदान रुका

जागरण संवाददाता, नंगल यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियन के आह्वान पर वीरवार को भी शहर के सभी सरकारी बै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 10:05 PM (IST)
पाच करोड़ के चेकों का आदान-प्रदान रुका
पाच करोड़ के चेकों का आदान-प्रदान रुका

जागरण संवाददाता, नंगल

यूनाइटेड फोरम फॉर बैंक यूनियन के आह्वान पर वीरवार को भी शहर के सभी सरकारी बैंकों की शाखाओं में ताले लटके रहे। बैंकों में हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग आ रहे थे पर ताला लटका देख मायूस होकर लौट रहे थे। यह सिलसिला सुबह से ही शुरू था। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ। बैंककर्मी एफआइआरडी बिल वापस लेने, एनपीए समिति की अनुशसा को लागू करने, बैंक के बड़े-बड़े कर्जदारों के खिलाफ कर्ज वसूली के लिए फौजदारी मुकदमा करने, बैंकों का विलय समाप्त करने सहित अन्य मागें कर रहे थे। रोषस्वरूप बंद रहे बैंकों में शामिल एसबीआई, पीएनबी, यूको बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारी भी हड़ताल पर होने के कारण बैंकिंग कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। बताया गया कि बैंक हड़ताल के कारण क्लीयरिंग हाउस बंद रहने से अब तक लगभग पाच करोड़ के चेकों का आदान-प्रदान नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी