राज्य सरकार पर लगाया सुविधाएं बंद करने का आरोप

राज्य में अनुसूचित जाति से संबंधित रिवारों को दीं जा रही सुविधाओं को बंद कर दिए जाने के विरोध में शिरोमणि अकाली दल द्वारा आनंदपुर साहिब में पूर्व मेंबर पार्लियामेंट प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा की अगुआई में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:02 PM (IST)
राज्य सरकार पर लगाया सुविधाएं बंद करने का आरोप
राज्य सरकार पर लगाया सुविधाएं बंद करने का आरोप

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : राज्य में अनुसूचित जाति से संबंधित रिवारों को दीं जा रही सुविधाओं को बंद कर दिए जाने के विरोध में शिरोमणि अकाली दल द्वारा आनंदपुर साहिब में पूर्व मेंबर पार्लियामेंट प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा की अगुआई में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। भक्त रविदास चौक में धरना प्रदर्शन दौरान प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि पिछली अकाली -भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति के परिवारों को बहुत सी सुविधाएं दीं गई थीं। जिनमें से पंजाब सरकार नेआटा दाल स्कीम बंद कर दी। बच्चों के वजीफे भी नहीं दिए जा रहे।

इस मौके पर एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, प्रिसिपल सुरिदर सिंह, सर्कल प्रधान राम सिंह, सुरजीत सिंह चैहड़मजारा, भुपिदर सिंह बजरूड़, जत्थेदार संतोख सिंह, मनिदरपाल सिंह मनी, मनजिदर सिंह बराड़, मुकेश नड्डा, केके बेदी, परमजीत सिंह पम्मा, हरजीत सिंह अचित, महिला अकाली दल के जिला प्रधान कुलविदर कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी