खेल मुकाबले 16 अक्तूबर से

रूपनगर पंजाब सरकार खेल विभाग द्वारा तंदुरुस्त पंजाब को समर्पित साल 2018-19 के सेशन के लिए जिला स्तरीय मुकाबले लड़के -लड़कियां अंडर-18 वर्ग 16 अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2018 तक नेहरू स्टेडियम में करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 09:40 PM (IST)
खेल मुकाबले 16 अक्तूबर से
खेल मुकाबले 16 अक्तूबर से

जागरण संवाददाता, रूपनगर

पंजाब सरकार खेल विभाग द्वारा तंदुरुस्त पंजाब को समर्पित साल 2018-19 के सेशन के लिए जिला स्तरीय मुकाबले लड़के -लड़कियां अंडर-18 वर्ग 16 अक्तूबर से 18 अक्तूबर 2018 तक नेहरू स्टेडियम में करवाए जा रहे हैं। इन खेलों में अलग-अलग 14 खेलों के मुकाबले करवाए जाएंगे तथा इन खेलों में से मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों की चयन करके पंजाब राज्य स्टेट स्तरीय मुकाबलों में टीमें भेजी जाएंगी। बैड¨मटन प्रशिक्षक शील भक्त ने बताया कि इन खेलों का उद्घाटन 16 अक्तूबर को शाम 3.30 बजे डीसी रूपनगर डॉ.सुमीत जारंगल द्वारा किया जाएगा। इन खेलों में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की तरफ से मैडल तथा मेरिट सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इन खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल विभाग की तरफ से रिफ्रेशमेंट दोहर का खाना भी दिया जाएगा। नेहरू स्टेडियम रूपनगर में एथलेटिकस, बास्केटबाल, कबड्डी, वालीबाल, ़फुटबाल, तथा तैराकी के मुकाबले होंगे। केवल लड़कों के कुश्ती के मुकाबले कुश्ती सेंटर अकबरपुर मगरोड़ में होंगे। रोलर स्के¨टग (केवल लड़के) खेल मुकाबले साहिबजादा अजीत ¨सह अकादमी रूपनगर में होंगे। वेट लि¨फ्टग के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतगढ़ रूपनगर में करवाए जाएंगे। हैंडबाल के मुकाबले खालसा स्कूल रूपनगर में, हाकी के मुकाबले हॉक्स क्लब समराला रूपनगर में, बैड¨मटन के मुकाबले शिवालिक क्लब रूपनगर में, टेबल टैनिस के मुकाबले आरटीपी पावर कालोनी रूपनगर में होंगे तथा जूडो खेल दशमेश मार्शल आर्ट एंड स्पो‌र्ट्स अकादमी आनंदपुर साहिब में खेल मुकाबले करवाए जाएंगे। इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल वैन्यू पर 16 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे रिपोर्ट करेंगे तथा इन खिलाड़ियों की जन्म तारीख 1 जनवरी 2001 या इस के बाद की होनी चाहिए। खिलाड़ी जन्म तारीख का सबूत साथ ले कर आएंगे।

chat bot
आपका साथी