नैतिक शिक्षा की परीक्षा में अरमान व अंशिका रहे अव्वल

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नैतिक शिक्षा पर परीक्षा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 10:32 PM (IST)
नैतिक शिक्षा की परीक्षा में अरमान व अंशिका रहे अव्वल
नैतिक शिक्षा की परीक्षा में अरमान व अंशिका रहे अव्वल

जागरण संवाददाता, नंगल

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नैतिक शिक्षा पर परीक्षा का आयोजन किया गया। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल की आयोजित परीक्षा में तीसरी कक्षा से लेकर जमा दो तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने विचार लिखे। प्रतियोगिता में तीसरी से पाचवीं तक के ग्रुप में अरमान सैनी ने पहला, दिशात राणा ने दूसरा तथा जसप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे ग्रुप में अंशिका ने प्रथम, केशव ने द्वितीय व वंशिरिता राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नौवीं कक्षा से जमा दो तक के ग्रुप में भी छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजवीर सिंह ने पहला तथा पूरे जोन में दूसरा स्थान हासिल करके ट्रॉफी व 1500 रुपये का नकद इनाम प्राप्त किया। इसी ग्रुप में छात्रा निर्मल कौर ने दूसरा एवं संजोय सेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मौजूद स्कूल के डायरेक्टर वाइपी कौशल, मैनेजर वीके सैनी तथा प्रिंसिपल निर्मल वासुदेवा ने छात्रों को सम्मानित करते हुए बताया कि परीक्षा में छात्रों ने नैतिक शिक्षा पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के माकूल जवाब देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने स्टडी सर्कल के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों व मुकाबलों से ही हम छात्रों में छिपी प्रतिभा को उजागर कर उन्हें नैतिक शिक्षा देकर संस्कारवान समाज की संरचना कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी