पार्षद शिवानी ने एलइडी बल्ब बाटकर मनाया दीवाली का जश्न

पार्षद शिवानी जसवाल ने दीपावली के पर्व पर सवर्ेंट कक्षों में पहुंचकर लोगों को जरूरी सामान व एलइडी बाटीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 10:28 PM (IST)
पार्षद शिवानी ने एलइडी बल्ब बाटकर मनाया दीवाली का जश्न
पार्षद शिवानी ने एलइडी बल्ब बाटकर मनाया दीवाली का जश्न

जागरण संवाददाता, नंगल

शहर के वार्ड नंबर 19 की पार्षद शिवानी जसवाल ने दीपावली के पर्व पर जश्न की शुरुआत अपने वार्ड के सवर्ेंट कक्षों में पहुंचकर लोगों को जरूरी सामान व एलइडी बाटकर की। उन्होंने कहा की यह पर्व अंधेरे पर रोशनी की जीत का प्रतीक माना जाता है और साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत भी आज ही के दिन होने पर प्रभु श्री राम का अयोध्या पहुंचने पर स्वागत किया गया था। उन्होंने सभी को रीवाली पर्व भाईचारे की भावना से मनाने का संदेश देते हुए सवर्ेंट कक्षाओं में हर घर को दो एलइडी बल्ब देकर ऊर्जा संरक्षण के लिए बिजली बचत का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी को रोशनी के पर्व दीपावली पर बिजली की बचत का भी संकल्प दोहराना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट अनुज ठाकुर, एडवोकेट मनीष मेहरा, अंकित, अमन बजाज, साहिल ठाकुर, रमेश कुमार, धनीराम, सपना, बालू राम, रामदास, संयोगिता रानी, सुनीता, सुलोचना देवी ,बरसाती लाल, हनुमान, हवा प्रसाद, संगीता आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी