वायु प्रदूषण से हर साल देश में जा रही 12 लाख लोगों की जान

सरकारी कॉलेज रूपनगर में चेतना नशा विरोधी लहर ने सेमिनार का आयोजन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:12 AM (IST)
वायु प्रदूषण से हर साल देश में जा रही 12 लाख लोगों की जान
वायु प्रदूषण से हर साल देश में जा रही 12 लाख लोगों की जान

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सरकारी कॉलेज रूपनगर में प्रिसिपल संत सुरिदपाल सिंह के नेतृत्व में चेतना नशा विरोधी लहर ने वातावरण की सुरक्षा संबंधी सेमिनार का आयोजन किया । चेतना नशा विरोधी लहर के संचालक प्रोफेसर विपिन कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण से दुनिया भर में हर साल मरने वाले 50 लाख लोगों में से 12 लाख भारत के हैं। भारत में 4500 नदियां, 20 लाख तालाब, कुएं और झीलें सूख चुकी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में दो अरब लोग दूषित पानी पी रहे हैं, जिनमें से 16 करोड़ भारत के हैं। जहां दुनिया की 92 फीसद आबादी को सांस लेने के लिए साफ हवा नहीं मिल रही, वहीं 78 लाख हेक्टेयर जंगल हर साल काटे जा रहे हैं। ग्लोबल वार्मिंग के साथ हर साल दुनिया में जहां 1.9 करोड़ लोग मर रहे हैं, वहीं 52 फीसद जीव-जंतु भी कम हो गए हैं। हम वाहनों का जरूरत अनुसार प्रयोग करने के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर वातावरण सुरक्षा में योगदान दे सकते हैं। वहीं सेमिनार में वातावरण बचाने के संबंध में करवाए गए मुकाबलों में वंदना ने पहला नेहा भारती ने दूसरा व मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके कॉलेज परिसर में पेड़ों की देखभाल करने के लिए राजनप्रीत कौर, हरमिदर सिंह मनप्रीत कौर, पूनम शर्मा, सुरजीत कौर, अमनप्रीत कौर और रुपिदर कौर को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी