वातावरण बचाने के लिए लगाएं पौधे

होला महल्ला के मौके पर भाई जैता जी सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. एचएन शर्मा ने पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 12:05 AM (IST)
वातावरण बचाने के लिए लगाएं पौधे
वातावरण बचाने के लिए लगाएं पौधे

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: होला महल्ला के मौके पर भाई जैता जी सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. एचएन शर्मा ने पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण रहित रखने के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर उनके साथ डॉ. चरनजीत कुमार सीनियर मेडिकल अफसर, डॉ. जगदीश सिंह गिल जिला स्वास्थ्य अफसर, डॉ.आनंद घई सर्जन व अमरजीत सिंह सुपरिटेंडेंट दफ्तर सिविल सर्जन रूपनगर सहित राजेश कुमार और जसविदर सिंह व राणा बख्तावर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी