संगरूर का गुरदासपुर से होगा क्वार्टर फाइनल मैच

छह दिवसीय 65 वीं पंजाब राज्य स्कूल खेल रस्साकशी के पांचवे दिन कड़े मुकाबले हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:11 AM (IST)
संगरूर का गुरदासपुर से होगा क्वार्टर फाइनल मैच
संगरूर का गुरदासपुर से होगा क्वार्टर फाइनल मैच

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला शिक्षा अफसर शरनजीत सिंह के नेतृत्व में चल रहे छह दिवसीय 65 वीं पंजाब राज्य स्कूल खेल रस्साकशी के पांचवे दिन कड़े मुकाबले हुए। जिला स्कूल टूर्नामेंट की उपाध्यक्ष प्रिसिपल सुखपाल कौर वालिया ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। सहायक शिक्षा अफसर सतनाम सिंह संधू ने बताया कि अंडर 14 साल लड़कों में फिरोजपुर का संगरूर और तरनतारन के साथ सेमीफाइनल होगा। अंडर 17 वर्ग में तरनतारन का बठिडा, संगरूर का गुरदासपुर ,फाजिल्का का लुधियाना और पटियाला का बरनाला के साथ क्वार्टर फाइनल होगा। अंडर19 साल उम्र वर्ग में तरनतारन का पटियाला, फाजिल्का का रूपनगर, बरनाला का बठिडा और संगरूर का फिरोजपुर के साथ क्वार्टर फाइनल होगा। इस मौके जोनल सचिव हरकीरत सिंह मिनहास, बलजिदर सिंह, हरमनदीप सिंह संधू, गुरनाम सिंह चनालो, महेंदर सिंह भसीण, गुरजीत सिंह भट्टी, अमनदीप सिंह, परमजीत सिंह, बलवीर सिंह, अणखपाल सिंह, जगविदर कौर, इकबाल सिंह बलोली,आशा रानी, सुमन कौशल, भुपिदर कौर ,हरविदर सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी