सेंट सोल्जर स्कूल में 10वीं और जमा दो की कक्षाएं शुरू

नंगल सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में कोविड-19 की वजह से रुकी पड़ी स्कूली शिक्षा वीरवार को दोबारा शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 12:31 AM (IST)
सेंट सोल्जर स्कूल में 10वीं और जमा दो की कक्षाएं शुरू
सेंट सोल्जर स्कूल में 10वीं और जमा दो की कक्षाएं शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में कोविड-19 की वजह से रुकी पड़ी स्कूली शिक्षा वीरवार को दोबारा शुरू हो गई है। स्कूल के डायरेक्टर डा. वाईपी कौशल ने बताया कि सभी कमरों को सैनिटाइज करने के बाद दसवीं तथा जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा देनी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सर्वप्रथम छात्रों को यह बताया गया है कि सैनिटाइज रहकर ही स्कूल में शिक्षा हासिल करें। उन्होंने कहा कि मास्क जरूर पहनने के संबंध में विशेष फोकस किया जा रहा है। स्कूल के मुख्य द्वार के अलावा कक्षों तथा अन्य जगहों में स्वच्छता को बनाए रखकर लगातार सैनिटाइजेशन भी आने वाले दिनों में जारी रखी जाएगी। साढ़े छह महीनों के बाद स्कूल में शुरू हुई कक्षाओं के कारण छात्रों में खुशी का वातावरण दिखा। प्रिंसिपल निर्मल वासुदेवा के अलावा प्रबंधक वीके सैनी ने बताया कि कक्षाओं के अंदर फिजिकल डिस्टेंसिंग पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को कोरोना से मुक्त बनाए रखकर ही शिक्षा दी जा सके।

chat bot
आपका साथी