कोरोना पीडि़तों के लिए लंगर व आक्सीजन का प्रबंध करेगा शिअद: चीमा

इस वक्त पूरे देश में कोरोना महामारी का संकट है। केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में हर मोर्चे पर फेल हुई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:49 PM (IST)
कोरोना पीडि़तों के लिए लंगर व आक्सीजन का प्रबंध करेगा शिअद: चीमा
कोरोना पीडि़तों के लिए लंगर व आक्सीजन का प्रबंध करेगा शिअद: चीमा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: इस वक्त पूरे देश में कोरोना महामारी का संकट है। केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में हर मोर्चे पर फेल हुई हैं। यह बातें यहां पर शिरोमणि अकाली दल के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व शिक्षा मंत्री पंजाब डा दलजीत सिंह चीमा ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में कोरोना मरीजों का शिअद पूरी सहायता करेगा। कोरोना के कारण एकांतवास लोगों को तीनों समय भोजन का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा पीड़ितों के लिए आक्सीजन का प्रबंध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को रोटेशन में दुकानें खोलने के लिए व्यवस्था बनानी चाहिए। इस मौके उन्होंने नूरपुरबेदी के नौजवान नेता अनुज कुमार शर्मा को लंगर सेवा के लिए नूरपुरबेदी कस्बे की जिम्मेदारी दी। इस मौके उनके साथ एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला, जिला अकाली दल के प्रधान गुरिदर सिंह गोगी, जिला यूथ अकाली दल के प्रधान संदीप सिंह कलोता व दविदर सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे। होम आइसोलेट मरीज किसी भी दिक्कत में नोडल अधिकारी को मिलाएं फोन: सीएमओ जागरण संवाददाता, नंगल: स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के लिए समीपवर्ती जिला ऊना के चिकित्सा खंडों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। सीएमएओ डा. रमण कुमार शर्मा के अनुसार ऊना ग्रामीण के लिए डा. सुखदीप सिद्धू मोबाइल 94184-35074, बसदेहड़ा के अंतर्गत डा. राजेश 94180-51975, गगरेट के लिए डा. यश, 98164-31067, हरोली में डा. प्रनीति मोबाइल 98169-08443, थानाकला में डॉ. चंद्र शेखर मोबाइल 82185-60984, चिकित्सा खंड अंब में डा. सुमन के मोबाइल नंबर 94180-24278 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेटमरीज आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सहायता के लिए संबंधित नोडल अधिकारी से सीधा संपर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा इन मरीजों के लिए प्रत्येक खंड स्तर पर वाहन भी उपलब्ध करवाया गया है, ताकि आपात स्थिति में रोगी को शीघ्र अस्पताल लाया जा सके।

chat bot
आपका साथी