अंग्रेजी में संचार वार्ता पर वर्कशाप

सरकारी कॉलेज में प्रिसिपल डॉ. संत सुरिदरपाल सिंह के नेतृत्व में पोस्ट ग्रेजुएट अंग्रेजी विभाग द्वारा संचार वार्ता विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसका आगाज करते प्रिसिपल डॉ. संत सुरिदरपाल सिंह ने पोस्ट ग्रेजुएट अंग्रेजी विभाग की टीम को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 12:02 AM (IST)
अंग्रेजी में संचार वार्ता पर वर्कशाप
अंग्रेजी में संचार वार्ता पर वर्कशाप

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सरकारी कॉलेज में प्रिसिपल डॉ. संत सुरिदरपाल सिंह के नेतृत्व में पोस्ट ग्रेजुएट अंग्रेजी विभाग द्वारा संचार वार्ता विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसका आगाज करते प्रिसिपल डॉ. संत सुरिदरपाल सिंह ने पोस्ट ग्रेजुएट अंग्रेजी विभाग की टीम को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी व कहा कि ऐसी वर्कशाप विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ मनोबल को बढ़ाने में भी सहाई साबित होगी। विभाग की प्रमुख प्रोफेसर सुखविदर कौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्कशाप के महत्व पर जहां प्रकाश डाला, वहीं हर वर्कशाप में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया। प्रोफेसर नताशा कालड़ा ने भी विचार रखे। वर्कशाप में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची टच स्टोन इंस्टीट्यूट की मास्टर ट्रेनर गुंजन ने अंग्रेजी के संचार सहित संचार विधियों व विद्यार्थियों की प्रतिभा व विकास पर विस्तृत रूप से लेक्चर दिया। इसी प्रकार दीपक पराशर ने भी विद्यार्थियों को अंग्रेजी के संचार को अधिक से अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रेरित किया। वर्कशाप के दौरान विद्यार्थियों ने वक्ताओं के साथ विषय संबंधी सवाल भी किए। मौके पर वाइस प्रिसिपल डॉ. जसवीर कौर सहित दिनेश कुमारी, सुखविदर सिंह, संदीप कुमारी, आज्ञापाल कौर आदि ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी