सिखों की शहादतों वाले इतिहास पर प्रकाश डाला

रूपनगर के शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर सिटीजन कौंसिल की बैठक भाग ¨सह मदान सहित प्रोफेसर सुरजन ¨सह, कैप्टन हरपाल ¨सह, हरबंस ¨सह गिल व गुरचरण ¨सह ¨बदरा की अध्यक्षता में हुई। कौंसिल के सभी मेंबरों ने कौंसिल के उपाध्यक्ष बलबीर ¨सह पाबला की पत्नी व कौंसिल मेंबर रा¨जदर ¨सह रंधावा की पत्नी के पिछले दिनों हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख दोनों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 10:54 PM (IST)
सिखों की शहादतों वाले इतिहास पर प्रकाश डाला
सिखों की शहादतों वाले इतिहास पर प्रकाश डाला

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर सिटीजन कौंसिल की बैठक भाग ¨सह मदान सहित प्रोफेसर सुरजन ¨सह, कैप्टन हरपाल ¨सह, हरबंस ¨सह गिल व गुरचरण ¨सह ¨बदरा की अध्यक्षता में हुई। कौंसिल के सभी मेंबरों ने कौंसिल के उपाध्यक्ष बलबीर ¨सह पाबला की पत्नी व कौंसिल मेंबर रा¨जदर ¨सह रंधावा की पत्नी के पिछले दिनों हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख दोनों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। मेंबरों ने शोकाकुल परिवार के साथ गहरी संवेदना भी व्यक्त की। शोक सभा के बाद शुरू हुई बैठक का आगाज रिटायर्ड एसडीओ सु¨रदर ¨सह ने अपने गीत को पेश करते हुए किया जिसके बाद शहीदी पखवाड़े पर बैठक में विचार चर्चा हुई। शहीदी पखवाड़े पर गुरचरण ¨सह ¨बदरा व बीएस सैनी ने विस्तृत रूप से विचार रखे, जबकि इस दौरान सिखों की शहादतों वाले इतिहास पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कैप्टन हरपाल ¨सह व सुरजन ¨सह ने सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी जबकि इस मौके सभी ने मिलकर उन सीनियर सिटीजनों के जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ का जश्न संयुक्त रूप से मनाया जिनके जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ दिसंबर माह के दौरान हैं। कौंसिल के सभी मेंबरों ने उन्हें बधाई देते हुए गिफ्ट भी प्रदान किए। इस मौके मंच का संचालन गुरमुख ¨सह लौंगिया के द्वारा किया गया जबकि इस बैठक को सफल बनाने में गवर्निग बॉडी के भाग ¨सह मदान सहित सुरजन ¨सह, एमएस चाहल, हरबंस ¨सह, भगवंत कौर व ऊषा टंडन आदि ने विशेष योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी