160 स्कूल वाहनों के चालान और 30 इंपाउंड

मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जागे प्रशासन ने सुबह ही जिले में स्कूली वाहनों की जगह जगह नाके लगाकर चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:34 PM (IST)
160 स्कूल वाहनों के चालान और 30 इंपाउंड
160 स्कूल वाहनों के चालान और 30 इंपाउंड

जागरण संवददाता, रूपनगर : मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद जागे प्रशासन ने सुबह ही जिले में स्कूली वाहनों की जगह जगह नाके लगाकर चेकिग की। ताबड़तोड़ तरीके से स्कूली वाहनों के चालान किए गए। सवाल यह है कि क्या प्रशासन संगरूर के लोंगोवाल की तरह कोई हादसा होने का इंतजार कर रहा था। सोमवार सुबह छह बजे से रूपनगर प्रशासन ने जगह जगह नाकाबंदी करके स्कूली वाहनों में बरती जा रही अनियमितताओं के चलते चालान किए। शहर में एसडीएम हरजोत कौर की अगुआई में रेलवे स्टेशन के निकट पुलिस चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की और बाईपास पर तहसीलदार कुलदीप सिंह व नायब तहसीलदार सतविदर रानीके की अगुआई में नाका लगाया। जिले में पांचों उपमंडलों में 264 वाहनों की चेकिग हुई। इस दौरान स्कूली वाहनों के 160 चालान किए और 30 वाहनों को इंपाउंड किया। यानी कि जिले में सेफ स्कूल वाहन के तहत नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

एसडीएम रूपनगर बोलीं, अभिभावक दें वाहन की शर्तों को लागू करवाने में सहयोग

रूपनगर में लगाए नाकों के दौरान 38 स्कूल वाहनों के चालान किए हैं। जबकि आठ वाहनों को सेफ स्कूल वाहन एक्ट की शर्तों को पूरा न करने पर इंपाउंड किया। एसडीएम हरजोत कौर ने बताया कि स्कूल प्रबंधकों को सख्त हिदायत की है कि सेफ स्कूल वाहन की शर्तों को पूरी करने के बाद ही स्कूली वाहनों का इस्तेमाल करें। एसडीएम ने बच्चों के अभिभावकों को अपील की कि वह केवल उन वाहनों में ही बच्चों को स्कूल भेजें जोकि सेफ स्कूल वाहन की शर्तों को पूरा करते हैं।

नहीं मानी गई सिफारिश

एसडीएम रूपनगर ने बेहद सख्ती से वाहनों के चालान किए। इस दौरान उन्हें सिफारिशें भी आती रही, लेकिन उन्होंने कोई सिफारिश नहीं मानी। उधर, बाइपास पर ड्यूटी दे रहे तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पास से एक नेशनल लेवल के इंस्टीट्यूट की बस मौके से भाग निकली। फिर उसके पीछे ट्रैफिक पुलिस की टीम भेजकर रोका गया और उसे इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को छोड़कर दोबारा बुलाया गया।

पहले बच्चे स्कूल छोड़े, फिर वाहन इंपाउंड

जिन स्कूल वाहनों को इंपाउंड किया है, उनमें बैठे विद्यार्थियों को सुरक्षित स्कूल छोड़ने के आदेश दिए गए। अधिकारियों ने एक एक कर्मचारी इन वाहनों के साथ भेज दिया और फिर विद्यार्थियों को छोड़ने के बाद वाहन को थाना सदर में ले जाकर इंपाउंड कर दिया।

बिना अग्निशन यंत्र, महिला अटेंडेंट व कैमरे के ज्यादा चालान

ज्यादातर स्कूल वाहनों का अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे और महिला स्टाफ न होने पर चालान किया गया है। एसडीएम रूपनगर हरजोत कौर ने बताया कि हरेक तरह के चालान किए गए हैं। इनमें बिना कागजात के मामले भी सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी