पेंशनरों का मानी हुई मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन

महाराजा रणजीत ¨सह बाग में पंजाब पेंशनर्स एसोसिएशन तथा पावरकॉम/ट्रांस्को वेलफेयर एसोसिएशन जिला रूपनगर द्वारा पंजाब पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के आह्वान पर मांगों के हक में प्रदर्शन किया। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर रूपनगर तथा स्पीकर राणा केपी ¨सह के माध्यम से पंजाब सरकार को मांगपत्र भेजा गया। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के अवतार ¨सह लोदीमाजरा, बीएस सैनी, मास्टर बलदेव ¨सह नूरपुरबेदी तथा बलबीर ¨सह आनंदपुर साहिब ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब गर्वनमेंट पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के नेताओं के बीच समय समय पर बैठकें हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 06:00 PM (IST)
पेंशनरों का मानी हुई मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन
पेंशनरों का मानी हुई मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रूपनगर : महाराजा रणजीत ¨सह बाग में पंजाब पेंशनर्स एसोसिएशन और पावरकॉम/ट्रांस्को वेलफेयर एसोसिएशन ने पंजाब पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के आह्वान पर मांगों के हक में प्रदर्शन किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर तथा स्पीकर राणा केपी ¨सह के माध्यम से पंजाब सरकार को मांगपत्र भेजा गया। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के अवतार ¨सह लोदीमाजरा, बीएस सैनी, मास्टर बलदेव ¨सह नूरपुरबेदी तथा बलबीर ¨सह आनंदपुर साहिब ने भी संबोधन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के नेताओं के बीच समय-समय पर बैठकें हुई। सरकार द्वारा पेंशनरों की मांगों संबंधी हमेशा ही टालमटोल वाली नीति अपनाई जाती रही है। मानी हुई मांगों को भी लागू नहीं किया गया। जिस कारण पेंशनरों में काफी रोष पाया जा रहा है। बीएस सैनी ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट द्वारा लड़ी जा रही आरपार की लड़ाई के पहले दौर में आज पंजाब के सभी जिला हेडक्वार्टरों पर रोष प्रदर्शन किए गए जा रहे हैं। रोष प्रदर्शन में अमरीक ¨सह, गुरनाम ¨सह औलख, रछपाल ¨सह सैनी, गुरमेल ¨सह, राम सरूप शर्मा, मेघा राम हांस, सुखदेव ¨सह भद्दल तथा जगतार ¨सह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नसीब ¨सह, इंजीनियर इकबाल ¨सह, जो¨गदर ¨सह दबुर्जी, मदन ¨सह रसूलपुर, मास्टर अमरीक ¨सह, सुदागर ¨सह उप्पल, परमजीत ¨सह कलोटी, इंजी.अशोक हांडा, आरके गंगवार, जसपाल ¨सह, पीसी सैनी शामिल हुए।

ये हैं पेंशनरों की मांगें

-जनवरी 2017, जुलाई 2017, जनवरी 2018 तथा जुलाई 2018 की महंगाई भत्ते की चार किश्तें तुरंत जारी की जाएं।

-1 जुलाई से 31 दिसंबर 2015 तक, 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2016 तक और 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2016 तक कुल 22 महीनों का महंगाई भत्ते का बकाया तुरंत भुगतान किया जाए।

-पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले अनुसार जनवरी, 2006 से पहले तथा बाद वाले पेंशनरों की 1 दिसंबर, 2011 से पेंशन संशोधित कर तुरंत भुगतान किया जाए।

-पेंशनरों के कई सालों से लटकते मेडिकल बिलों का तुरंत भुगतान किया जाए।

chat bot
आपका साथी