पेंशनर्स भी थर्मल यूनियनों के संघर्ष में होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर में बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त पेंशन एसोसिएशन की बैठक सकि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 03:01 AM (IST)
पेंशनर्स भी थर्मल यूनियनों के संघर्ष में होंगे शामिल
पेंशनर्स भी थर्मल यूनियनों के संघर्ष में होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर में बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त पेंशन एसोसिएशन की बैठक सर्किल प्रधान राधेश्याम की अध्यक्षता में की गई। इसमें पंजाब सरकार तथा बिजली बोर्ड मैनेजमेंट द्वारा ब¨ठडा तथा रूपनगर थर्मल प्लांट के कुल छह यूनिट स्थायी रूप से बंद करने के निर्णय का विरोध किया गया। बैठक के दौरान थर्मल यूनियनों द्वारा किए जा रहे संघर्ष में शामिल होने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि पंजाब सरकार बहाने बनाकर केवल निजी थर्मल प्लांट के मालिकों को लाभ पहुंचाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि रूपनगर थर्मल प्लांट के दोनों यूनिटों तथा ब¨ठडा थर्मल प्लांट के चारों यूनिटों को करोड़ों रुपये खर्च कर रेनोवेशन की गई थी। बंद किए गए ये यूनिट पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कर रहे है लेकिन सरकार इन यूनिटों को रेगुलर नहीं चला रही तथा घाटा दर्शा रही है। हालांकि सरकारी थर्मल प्लांटों से पैदा होने वाली बिजली निजी थर्मल प्लांटों से सस्ती पड़ती है। सरकार की बेईमानी वाली नीतियों के चलते इन्हें बंद किया जा रहा है। इसलिए पेंशन एसोसिएसन द्वारा फैसला लिया गया है कि रूपनगर थर्मल प्लांट की सभी यूनियनों द्वारा तय कार्यक्रम के तहत संघर्ष में साथ दिया जाएगा। इस मौके रूपनगर डिविजन की ओर से मुरली मनोहर, कृष्ण डोगरा, आनंदपुर साहिब डिविजन से हरिचंद, चरनदास, खरड़ से जसपाल ¨सह, ह¨रदर बाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी