दूषित पानी पर प्रदर्शन, विधायक संदोआ में भी उबाल

गांव असमानपुर और संदोआ के वासी पिछले लंबे समय से दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। जिसके चलते गुस्साए लोगों ने गांव असमानपुर में चल रहे वाटर सप्लाई ट्यूबवेल पर विभाग के खिलाफ गहरा रोष जताया। इस दौरान हलका विधायक रूपनगर अमरजीत सिंह संदोआ ने भी गांववासियों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:47 PM (IST)
दूषित पानी पर प्रदर्शन, विधायक संदोआ में भी उबाल
दूषित पानी पर प्रदर्शन, विधायक संदोआ में भी उबाल

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : गांव असमानपुर और संदोआ के वासी पिछले लंबे समय से दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। जिसके चलते गुस्साए लोगों ने गांव असमानपुर में चल रहे वाटर सप्लाई ट्यूबवेल पर विभाग के खिलाफ गहरा रोष जताया। इस दौरान हलका विधायक रूपनगर अमरजीत सिंह संदोआ ने भी गांववासियों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया। गांव वासियों ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की बड़े बड़े दावे कर रही है। जबकि वास्तविकता तो यह है कि लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। सरकार की ओर से पिछले दिनों ब्लॉक के गांव ससकौर में बहुकरोड़ी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया। प्लांट से अन्य गांवों सहित असमानपुर व संदोआ के वासियों को भी स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाना था। लेकिन बहुकरोड़ी प्रोजेक्ट का उद्घाटन होने के 3 सप्ताह बीतने के बाद भी क्षेत्रवासियों को अभी तक स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हुआ है। इस दौरान गांववासियों ने बताया कि गांव सस्कौर में स्वच्छ पेयजल भरने के लिए बनाया गया टैंक भी लीक होना शुरू हो गया है। हलका विधायक एवं गांव संदोआ के वासी अमरजीत सिंह संदोआ ने ट्यूबवेल ऑपरेटर से जब इस संबंध में पूछा तो पता लगा कि मोटर का फिल्टर खराब हो गया है। जिसके कारण दूषित पानी की ही सप्लाई की जा रही है। मौके पर सरपंच बलविदर कौर, हरजिदर सिंह, नंबरदार सुच्चा सिंह, मीत राम, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, श्रीराम, खुशीराम, फुम्मण सिंह, सुरिदर सिंह, मलकीयत सिंह, सुखविदर सिंह, हरबंस सिंह उपस्थित थे।

कोई सुनवाई नहीं हो रही

हलका विधायक रूपनगर अमरजीत सिंह संदोआ ने बताया कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से ट्यूबवेल की मरम्मत करवाने या नया ट्यूबवेल लगाने के लिए एक वर्ष से कह रहे हैं। लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। यही नहीं, जल सप्लाई एवं सेनिटेशन विभाग के प्रशासनिक सचिव जसप्रीत तलवाड़, अतिरिक्त सचिव, एसई और एक्सईएन के साथ भी कई बार संपर्क कर चुके हैं। इस समस्या के समाधान के लिए दोबारा उच्चाधिकारियों से मिलेंगे व ट्यूबवेल का काम जल्द से जल्द करने के लिए कहेंगे। यदि इसके बावजूद भी विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर बड़ा संघर्ष करने के लिए विवश हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी