सरकारी कालेज में बैंकिग, वित व बीमा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम का पहला बैच शुरू

सरकारी कालेज द्वारा बजाज फिनसर्व के सहयोग से कालेज में बैंकिग वित तथा बीमा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम का पहला अधिकारिक बैच शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 03:37 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 03:37 PM (IST)
सरकारी कालेज में बैंकिग, वित व बीमा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम का पहला बैच शुरू
सरकारी कालेज में बैंकिग, वित व बीमा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम का पहला बैच शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सरकारी कालेज द्वारा बजाज फिनसर्व के सहयोग से कालेज में बैंकिग, वित तथा बीमा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम का पहला अधिकारिक बैच शुरू किया गया है।

इस प्रोग्राम का आगाज करते कालेज प्रिसिपल डा. जसविदर कौर ने कहा कि यह प्रोग्राम कालेज के विद्यार्थियों को बैंकिग, वित तथा बीमा में रोजगार के मौके तलाशने के लिए व्यवहारिक ज्ञान व जरूरी हुनर प्रदान करने में सहायक साबित होगा। इस मौके कोर्स कोआर्डिनेटर प्रोफेसर अरविदर कौर ने बजाज फिनसर्व की सहायक जनरल मैनेजर पल्लवी गंधालिकर सहित बजाज फिनसर्व, कालेज पार्टनर सीनियर मैनेजर अर्चना भट्ट, लीड ट्रेनर सीआईईएल कंवलजीत सिंह तथा अन्य फैकल्टी मेंबरों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम एवं कोर्स को इंटर्नरशिप कमेटी तथा कामर्स विभाग दोनों मिलकर चलाएंगे।

कालेज प्रबंधन ने बजाज फिनसर्व के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए बताया कि यह प्रोग्राम एवं कोर्स बी-काम व बीए (इकोनोमी) फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों सहित दोनों विभागों के पुराने विद्यार्थियों का अगले तीन साल तक मार्गदर्शन करेगा। यह कोर्स 100 घंटों की अवधि का है।

इंटर्नरशिप कमेटी के कनवीनर डा. दलविदर सिंह ने बजाज द्वारा किए प्रयासों की जोरदार शब्दों में सराहना की। वाइस प्रिसिपल प्रोफेसर जतिदर सिंह गिल ने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से जहां विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी होगी वहीं उन्हें अपना भविष्य संवारने में भी सहयोग मिलेगा। इस आनलाइन प्रोग्राम में इंस्टीट्यूट इनोवेशन कमेटी की अध्यक्ष डा. हरजस कौर सहित इंटर्नरशिप कमेटी के कनवीनर डा. दलविदर सिंह, कामर्स विभाग की प्रोफेसर कुलदीप कौर, प्रोफेसर लवलीन वर्मा, अर्थ शास्त्री विभाग की प्रोफेसर रितू सचदेवा के अलावा 52 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी