सरकार से खफा पेंशनर्स बोले, कैप्टन ने नहीं निभाए वादे

संवाद सूत्र, मो¨रडा : पंजाब राज्य पेंशनर्स महासंघ सीनियर सिटीजन की बैठक प्रधान मास्टर रमेश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 03:14 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 03:14 AM (IST)
सरकार से खफा पेंशनर्स बोले, कैप्टन ने नहीं निभाए वादे
सरकार से खफा पेंशनर्स बोले, कैप्टन ने नहीं निभाए वादे

संवाद सूत्र, मो¨रडा : पंजाब राज्य पेंशनर्स महासंघ सीनियर सिटीजन की बैठक प्रधान मास्टर रमेश्वरदास की अध्यक्षता में हुई। सचिव राम सरूप शर्मा ने बताया कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कर्मचारी संगठनों के साथ कई वादे किए थे। इनमें कर्मचारियों तथा पेंशनरों को डीए का बकाया देना, जनवरी 2017 एवं जुलाई 2017 से डीए की दो किश्तों को जारी करना, छठा पे-कमीश्न लागू करना आदि शामिल थी लेकिन सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बैंकों में सीनियर सिटीजन के लिए कोई भी अलग प्रबंध नहीं किया जाता। यह दोनों वर्ग आम लोगों की तरह कतारों में खड़े होकर काम करवाते हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में उक्त मांगें मंजूर करने की मांग के साथ-साथ पंजाब सरकार से विधवा तथा बुढ़ापा पेंशन हर माह समय पर दिए जाने की मांग भी की है। इस मौके बावा ¨सह लद्दड़, कोषाध्यक्ष राज कुमार मैगी, जगदीश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी