कुंवर अजयराज सिंह राणा ने जैवलिन थ्रो में प्राप्त किया तीसरा स्थान

नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अधीन पड़ते जीओवाल के निवासी जुगराज सिंह राणा के 19 साला होनहार सुपुत्र कुंवर अजयराज सिंह राणा द्वारा मंगलौर यूनिवर्सिटी में चल रही 81वीं सर्व भारतीय अंतर यूनिवर्सिटी एथलेटिकस चैंपियनशिप फार मैन 2022 में जैवलिन थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त करके पंजाब और इलाके का नाम रौशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jan 2022 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jan 2022 05:11 PM (IST)
कुंवर अजयराज सिंह राणा ने जैवलिन थ्रो में प्राप्त किया तीसरा स्थान
कुंवर अजयराज सिंह राणा ने जैवलिन थ्रो में प्राप्त किया तीसरा स्थान

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के अधीन पड़ते जीओवाल के निवासी जुगराज सिंह राणा के 19 साला होनहार सुपुत्र कुंवर अजयराज सिंह राणा द्वारा मंगलौर यूनिवर्सिटी में चल रही 81वीं सर्व भारतीय अंतर यूनिवर्सिटी एथलेटिकस चैंपियनशिप फार मैन 2022 में जैवलिन थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त करके पंजाब और इलाके का नाम रौशन किया है। जिसके कारण इलाके के खेल प्रेमियों में काफी खुशी पाई जा रही है और उनके द्वारा जुगराज सिंह राणा को बधाई दी जा रही हैं। जैवलिन थ्रो कुंवर अजयराज सिंह राणा के कोच बिक्रमजीत सिंह मंझपुर ने बताया कि अजयराज सिंह राणा द्वारा मंगलौर यूनिवर्सिटी में चल रही 81वीं अंत्र यूनिवर्सिटी एथलैटिकस चैंपियनशिप में 76.67 मीटर जैवलिन थ्रो करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि मेजबान मंगलौर यूनिवर्सिटी के विक्रांत मलिक द्वारा 77.82 मीटर जैवलिन थ्रो करके पहला स्थान और महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के यशवीर सिंह द्वारा 77.76 मीटर जैवलिन थ्रो करके दूसरा स्थान प्राप्त किया गया है। कुंवर अजयराज सिंह राणा ने छोटी उम्र में ही बड़ी खेल प्राप्तियां प्राप्त करनीं शुरू कर दीं थी, उनके द्वारा यूथ एशिया में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। वह राष्ट्रीय स्कूल खेलों में और खेलो इंडिया यूथ गेमज का रिकार्ड होल्डर भी है। इसके अलावा साल 2018 में यूथ ओलंपिक गेमों में जूनियर वर्ग में भारत की प्रतिनिधिता कर चुका है और पिछले साल अगस्त महीने 19 वी जूनियर अंडर 20 साल नेशनल फेडरेशन कप में सोने का तगमा जीत कर कीनिया के शहर नरोबी में हुई जूनियर विश्व एथलैटिकस चैंपियनशिप में भारत की प्रतिनिधिता करते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया था। उसकी छोटी उम्र में ही खेल प्राप्तियों के लिए इलाके के खेल प्रेमियों द्वारा उसके पिता जुगराज सिंह राणा को बधाई दी जा रही हैं। बधाई देने वालों में पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह, एआएजी रेलवे पुलिस दलजीत सिंह राणा अंतर राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो, डीएसपी रमिदर सिंह काहलों, हरबंस लाल मैहंदली चेयरमैन मार्केट कमेटी, रजिदर सिंह राणा, सुरिदर पाल कौड़ा प्रधान नगर पंचायत कीरतपुर साहिब, बलवीर सिंह भीरी प्रधान ट्रक यूनियन, जसवीर सिंह राणा, हकीम हरमिदर पाल सिंह मिन्हास, एएसआइ मनिदर सिंह राणा, कुलदीप सिंह सैनी पूर्व एइओ शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी