कांग्रेस के राज में किसानों की दशा दयनीय : चंदूमाजरा

आज सांसद आदर्श ग्राम घनौली में प्रेसवार्ता के दौरान सांसद प्रोफेसर प्रेम ¨सह चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस के राज में पंजाब का किसान बुरी तरह के साथ लताड़ा गया है। पहले तो धान की गलत दवा दिए जाने के कारण फसल का झाड़ कम हो गया है तथा अब गेहूं का झाड़ भी कम होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल का पिछला बकाया देने में पंजाब सरकार नाकाम रही है तथा नई फसल भी शूगर मिलों में पहुंचनी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:26 PM (IST)
कांग्रेस के राज में किसानों की दशा दयनीय : चंदूमाजरा
कांग्रेस के राज में किसानों की दशा दयनीय : चंदूमाजरा

संवाद सूत्र, घनौली : सांसद आदर्श ग्राम घनौली में प्रेसवार्ता के दौरान सोमवार को सांसद प्रो. प्रेम ¨सह चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस के राज में पंजाब का किसान बुरी तरह से लताड़ा गया है। पहले तो धान की गलत दवा दिए जाने के कारण फसल का झाड़ कम हो गया और अब गेहूं का झाड़ भी कम होने के आसार हैं।

उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल का पिछला बकाया देने में पंजाब सरकार नाकाम रही है तथा नई फसल भी शुगर मिलों में पहुंचना शुरू हो गई है। निजी मिलों ने गन्ने की पिराई को बंद कर दिया है। जिस कारण किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्ग भी पंजाब सरकार की नीतियों से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से मो¨रडा शुगर मिल के समक्ष विशाल रोष धरना देते हुए पंजाब सरकार से मांग की जाएगी कि पिछले वर्ष का गन्ने की फसल का बकाया जारी किया जाए तथा भविष्य में स्टेट की प्राइस में अपना बनता हिस्सा दिया जाए। जिस प्रकार प्रकाश ¨सह बादल के नेतृत्व वाली सरकार ने पाया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा रोजगार मेले लगाने का मात्र आडंबर ही रचा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि 20 नवंबर के रोष धरने में लोगों का विशाल एकत्रीकरण होगा। वह यहां पूर्व शिअद सदस्य गु¨रदर ¨सह गोगी के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच दलजीत ¨सह भुट्टों थली कलां, दलजीत ¨सह पप्पू, जो¨गदर ¨सह घनौली, सु¨रदर ¨सह, भगत ¨सह, बलवीर ¨सह, पंच जसपाल ¨सह जंगी घनौली, प्रधान ज्ञान ¨सह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी घनौली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी