नंगल सिरसा स्कूल में मनाया विश्व एड्स दिवस

घनौली के निकटवर्ती गांव नंगल सिरसा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ¨प्रसिपल दिनेश कुमार के नेतृत्व में विश्व एडस दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 12:59 AM (IST)
नंगल सिरसा स्कूल में मनाया विश्व एड्स दिवस
नंगल सिरसा स्कूल में मनाया विश्व एड्स दिवस

संवाद सूत्र, घनौली : घनौली के निकटवर्ती गांव नंगल सिरसा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ¨प्रसिपल दिनेश कुमार के नेतृत्व में विश्व एडस दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों के भाषण, पें¨टग, स्लोगन राइ¨टग मुकाबले करवाए गए। विद्यार्थियों ने अपने भाषणों और चा‌र्ट्स के माध्यम से एडस की बीमारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। ¨प्रसिपल दिनेश कुमार की ओर से विजेता छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस समागम में ममता बरतवाल ने एडस की बीमारी के पैदा होने के कारण, लक्ष्णों और इसके बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके ते¨जदर कौर, कुल¨वदर कौर, सुखवीर कौर, जस¨वदर कौर, करनैल ¨सह, गु¨रदर ¨सह, सु¨रदर ¨सह, ऊषा रानी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी