बाबरी मस्जिद गिराने गए हरि प्रसाद कपूर का किया सम्मन

रूपनगर शहर से छह लोग बाबरी ढांचे को गिराने के लिए गए थे जिनमें से एक योद्धा 78 वर्षीय हरि प्रसाद कपूर को वीरवार को हिदू जागृति मंच के पंजाब प्रधान निक्सन कुमार और युवा पंजाब प्रधान अमित कपूर ने उनके घर जाकर श्री राम परिवार का चित्र देकर और सिरोपा डाल कर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:11 AM (IST)
बाबरी मस्जिद गिराने गए हरि प्रसाद कपूर का किया सम्मन
बाबरी मस्जिद गिराने गए हरि प्रसाद कपूर का किया सम्मन

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रूपनगर शहर से छह लोग बाबरी ढांचे को गिराने के लिए गए थे, जिनमें से एक योद्धा 78 वर्षीय हरि प्रसाद कपूर को वीरवार को हिदू जागृति मंच के पंजाब प्रधान निक्सन कुमार और युवा पंजाब प्रधान अमित कपूर ने उनके घर जाकर श्री राम परिवार का चित्र देकर और सिरोपा डाल कर सम्मानित किया। उनको कहा कि आप जैसे योद्धाओं की मेहनत से ही आज यह दिन देखने को मिला है कि अयोध्या में श्री राम भगवान का एक भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इस दौरान भावुक होते हुए हरि प्रसाद कपूर बोले कि आज जिदगी की मेहनत सफल हो गई और आज मैं बहुत खुश हूं और हिदू जागृति मंच का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि जिन्होंने मुझे घर आकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला सचिव संदीप जोशी, जिला चेयरमैन तरुण कपिला जी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी