यातायात नियम तोड़ने वालों को थमाए चालान

ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ट्रिपल सवारी, अधूरे दस्तावेज, बिना हेलमेट, बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे मारने व मोहल्लों में चक्कर लगाकर लोगों को परेशान करने वालों के बड़ी संख्या में चालान काटे गए। ट्रैफिक इंचार्ज एएसआइ हरकेश राणा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मोहल्ला गुरुद्वारा बाबा संगत ¨सह चौक में क्षेत्रवासियों की अपील पर नाकाबंदी करते हुए शरारती तत्वों के वाहनों के चालान काटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 07:16 PM (IST)
यातायात नियम तोड़ने वालों को थमाए चालान
यातायात नियम तोड़ने वालों को थमाए चालान

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ट्रिपल सवारी, अधूरे दस्तावेज, बिना हेलमेट, बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे मारने व मोहल्लों में चक्कर लगाकर लोगों को परेशान करने वालों के बड़ी संख्या में चालान काटे गए। ट्रैफिक इंचार्ज एएसआइ हरकेश राणा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मोहल्ला गुरुद्वारा बाबा संगत ¨सह चौक में क्षेत्रवासियों की अपील पर नाकाबंदी करते हुए शरारती तत्वों के वाहनों के चालान काटे गए। जिसके लिए मोहल्ला वासियों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई की भरपूर प्रशंसा करते आभार जताया। इस मौके मोहल्ला वासियों ने मांग की कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाए ताकि उनके बच्चे बिना किसी परेशानी के रह सकें। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज हरकेश राणा ने अधूरे दस्तावेजों के वाहन चलाने वाले चालकों को चेतावनी देते कहा कि वे यातायात नियमों का पालन करें। इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन चलान न दें। इस मौके पुलिस हवलदार राम अवतार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी