आनंदपुर साहिब के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 30 करोड़ : राणा

संवाद सहयोगी आनंदपुर साहिब पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने आनंदपुर साहिब के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:54 PM (IST)
आनंदपुर साहिब के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 30 करोड़ : राणा
आनंदपुर साहिब के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 30 करोड़ : राणा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने आनंदपुर साहिब के हलके के विकास के अपने दावे को फिर दोहराते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में शुरु हुए सभी विकास कार्य साल 2021 की समाप्ति से पहले मुकम्मल कर लिए जाएंगे। स्पीकर राणा मंगलवार को गांव ढेर में लगाए गए रक्तदान कैंप का उदघाटन करने के लिए पहुंचे थे।

कामरेड गुरदयाल सिंह की याद में लगाए इस रक्तदान कैंप के दौरान राणा केपी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को जीवनदान देने का काम कर रहे हैं।

आनंदपुर साहिब हलके बहुपक्षीय विकास का जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की लागत के साथ नंगल में बहुउद्देश्यीय फ्लाईओवर पुल निर्माण अधीन है, महैण में लड़कियों का कालेज मंजूर करवाकर उस का नींव पत्थर रख दिया है, सतलुज दरिया पर पुल डालकर मित्र के लोग भी इस कालेज से मिलने वाली शिक्षा का लाभ अपने बच्चे को दे सकेंगे। इस के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें जैसे कि जिदवड़ी से भलाण को चौड़ा करने और कई सड़कों की मरम्मत का काम भी जल्दी शुरू करवाया जाएगा। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के आस आसपास के क्षेत्र की सुंदरता में और बढ़ौतरी करने के लिए 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 5 करोड़ रुपये से खरोटा अंडरपास बना कर लोग अर्पण कर दिया है। बरारी के पुल पर काम चल रहा है।

------------------

यह लोग रहे मौजूद

एसडीएम कन्नू गर्ग, डीएसपी रमिदर काहलों, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन रमेश चंद्र दसग्राईं, ब्लाक सम्मति की उप चेयरमैन बेगम फरीदा, मेंबर मनप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, सरपंच रजिदर सिंह, आइटीआइ गर्लज प्रिसिपल राम सिंह, स्वर्गीय कामरेड गुरदयाल सिंह के पुत्र जसविदर सिंह, कुलविदर सिंह, सिकंदर सिंह, सुरजीत सिंह ढेर, इंद्रजीत सिंह, हरजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, तरसेम सिंह भल्लड़ी, मनजीत शर्मा, मास्टर रजिदर सिंह, सुखदेव सिंह खानपुर, बलवंत सिंह अटवाल, गुरदयाल सिंह अटवाल, प्रेम सिंह प्रधान, दर्शन सिंह प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, चरन सिंह प्रधान कोआप्रेटिव सोसायटी, केसर सिंह अटवाल, मास्टर दलजीत सिंह, दिलावर सिंह गग्ग, मास्टर विकास कुमार, मास्टर अजय, सोहण सिंह, सुखवीर सिंह महैण, हुक्म सिंह, भजन सिंह संदोआ, बाबा मुराद अली, राकेश बाली, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, दविन्दर नंगली, हरजाप सिंह पड्याल, जसविदर सिंह, थानेदार सुरिदरपाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी