कविता उच्चारण मुकाबले में रू¨पदर कौर प्रथम

आनंदपुर साहिब के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट पंजाब विभाग द्वारा अध्यापक दिवस तथा फ्रैशर पार्टी के समागम में कविता उच्चारण मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 05:59 PM (IST)
कविता उच्चारण मुकाबले में रू¨पदर कौर प्रथम
कविता उच्चारण मुकाबले में रू¨पदर कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : आनंदपुर साहिब के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट पंजाब विभाग द्वारा अध्यापक दिवस तथा फ्रैशर पार्टी के समागम में कविता उच्चारण मुकाबले करवाए गए। इस मौके विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अवतार ¨सह ने सभी का स्वागत किया। इन मुकाबलों के दौरान एमए-2 की छात्रा रू¨पदर कौर ने पहला, एमए-1 की संदीप कौर ने दूसरा तथा अमनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ.जसवीर ¨सह ने जहां छात्रों के जीवन में अध्यापकों की विशेष भूमिका के संबंध में छात्रों को जानकारी दी, वहीं छात्र जीवन की अहमियत व उन्हें खेलों व सभ्याचारक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विभाग के प्रोफेसर हर¨जदर ¨सह ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर डॉ. गुरप्रीत कौर, प्रोफेसर र¨वदर ¨सह, डॉ.मनप्रीत कौर, प्रोफेसर सुख¨वदर ¨सह, प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर बलजीत कौर, प्रोफेसर करमजीत ¨सह, प्रोफेसर प्रभजोत कौर, प्रोफेसर हरप्रीत कौर, प्रोफेसर सुखदेव ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी