कौंसिल चुनाव को लेकर आप ने तेज की गतिविधियां

संवाद सहयोगी रूपनगर नगर कौंसिल चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी गतिविधियों को काफ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 03:55 PM (IST)
कौंसिल चुनाव को लेकर आप ने तेज की गतिविधियां
कौंसिल चुनाव को लेकर आप ने तेज की गतिविधियां

संवाद सहयोगी, रूपनगर : नगर कौंसिल चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी गतिविधियों को काफी बढ़ा दिया है। विशेषकर पार्टी में घर वापसी करने वाले विधायक अमरजीत सिंह संदोआ शहर के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ बैठकें करने में लगे हुए हैं।

रूपनगर में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार बाद दोपहर तक विधायक अमरजीत सिंह संदोआ व उनकी टीम ने वार्ड नंबर दस सहित वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 15 तथा वार्ड नंबर 18 में नुक्कड़ बैठकें करते हुए आम लोगों तक पार्टी की विचारधारा तथा चुनावी रणनीति को पहुंचाने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से भारतीय सेना के शहीद जवान सर्बजीत सिंह उर्फ स्वीटी के माता-पिता से भेंट करते हुए जहां संवेदना व्यक्त की वहीं उन्हें सिरोपा भेंट करते हुए सम्मानित भी किया। वार्ड नंबर दस में वरिदर कुमार ननू अपने साथियों सहित पार्टी में शामिल हुए। अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा कि पार्टी में आने वाले हर व्यक्ति को बराबर सम्मान दिया जाएगा। शिअद व कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर शहर वासियों के साथ केवल छल ही किया है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों के सहयोग से आम आदमी पार्टी नगर कौंसिल के चुनावों में जीत दर्ज करती है तो सबसे पहले शहर वासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके बाद लोगों के पैसे से जो स्थानीय लीडरों ने ऐश की है, उसकी जांच करवाई जाएगी।

इस मौके रणजीत सिंह पतियाला सहित हरप्रीत सिंह काहलों, बलविदर सौनी, सर्बजीत सिंह हुंदल, बलविदर सिंह गिल, जसवंत सिंह, शाम सुंदर सैनी, राज कुमार शर्मा, मनीष कुमार, पुलकित बैंस, नीलम, लवलीन मान, दीपक मान, मोहन लाल, फकीर चंद, रोहित कुमार, हरजीत सिंह, अशोक कुमार, शिव कुमार, रेखा रानी, बलदेव, अमरिदर सोढी, महिदर कौर, मनोहर चोपड़ा, रोशन लाल, परमिदर सिंह, चरणजीत कौर व रजवंत कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी