स्मार्ट स्कूल माजरी जट्टां में लगेंगे झूले

गांव माजरी जट्टां के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में प्रोग्राम के दौरान समाजसेवी एवं एनआरआइ हरचंद ¨सह सेखों ने परिसर में झूले लगाने के लिए 50 हजार रुपये दान किए। स्कूल प्रमुख अवतार ¨सह जवंधा ने समाजसेवी एवं एनआरआइ हरचंद ¨सह सेखों का स्वागत किया। इस मौके हरचंद ¨सह सेखों, बलवंत ¨सह गिल, मास्टर शेर ¨सह व तरलोचन ¨सह ने कहा कि स्टाफ की मेहनत व गांव वासियों के सहयोग से यह स्कूल स्मार्ट बन सका है जिसके लिए बहुत खुशी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 09:10 PM (IST)
स्मार्ट स्कूल माजरी जट्टां में लगेंगे झूले
स्मार्ट स्कूल माजरी जट्टां में लगेंगे झूले

संवाद सहयोगी, रूपनगर : गांव माजरी जट्टां के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में प्रोग्राम के दौरान समाजसेवी एवं एनआरआइ हरचंद ¨सह सेखों ने परिसर में झूले लगाने के लिए 50 हजार रुपये दान किए। स्कूल प्रमुख अवतार ¨सह जवंधा ने समाजसेवी एवं एनआरआइ हरचंद ¨सह सेखों का स्वागत किया। इस मौके हरचंद ¨सह सेखों, बलवंत ¨सह गिल, मास्टर शेर ¨सह व तरलोचन ¨सह ने कहा कि स्टाफ की मेहनत व गांव वासियों के सहयोग से यह स्कूल स्मार्ट बन सका है जिसके लिए बहुत खुशी है। इस दौरान हरचंद ¨सह सेखों द्वारा स्कूल परिसर में 10 पौधे रोपित किए। मौके पर जरनैल ¨सह गिल, सरपंच मनजीत कौर, भु¨पदर ¨सह भूरा, इंद्रजीत ¨सह, जसवीर ¨सह, मनदीप कौर, जसवंत कौर, बल¨जदर कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी